May 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर15अप्रैल24*शिक्षा के माध्यम से युवाओं में संवेगात्मक बुद्धि के संर्वधन पर "अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी"

जयपुर15अप्रैल24*शिक्षा के माध्यम से युवाओं में संवेगात्मक बुद्धि के संर्वधन पर “अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी”

जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक

जयपुर15अप्रैल24*शिक्षा के माध्यम से युवाओं में संवेगात्मक बुद्धि के संर्वधन पर “अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी”

आज के युवाओं में बढ़ती संवेगात्मक अस्थिरता तथा तनाव की स्थिति को शिक्षा के माध्यम से समझने तथा सुधारात्मक उपायों की ओर किये जाने वाले प्रयासों की आवश्यकता को देखते हुये स्नेह शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सांगानेर, जयपुर में सोमवार दिनांक 15 अप्रैल 2024 को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में “Foster Emotional Intelligence in Youth Through Education” विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉ. मीनाक्षी तिवाड़ी द्वारा की गयी। संगोष्ठी का शुभारम्भ प्रातः 09:30 बजे मुख्य अतिथि महोदय डॉ. गोर्वधन लाल शर्मा जी (वरिष्ठ राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी, उपायुक्त नगर निगम, ग्रेटर जयपुर) द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर शिक्षा जगत के गणमान्य अतिथि प्रो. विनोद कुमार शर्मा जी (प्राचार्य, राजस्थान कॉलेज) श्री आशाराम जी (अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, ईस्ट जयपुर) उपस्थित रहें। इन्ही के साथ संगोष्ठी की सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. के. बी. शर्मा जी (प्राचार्य, सुबोध पी.जी. कॉलेज), डॉ. अशोक सिडाना जी (डीन एज्यूकेशन, एपेक्स यूनिवर्सिटी) डॉ. मथुरेश्वर पारीक (भूतपूर्व डीन एज्यूकेशन, राजस्थान यूनिवर्सिटी) डॉ. सुरेश जोशी (पूर्व कुलपति लोर्डस यूनिवर्सिटी अलवर, सेवानिवृत प्रोफेसर, राजस्थान यूनिवर्सिटी) डॉ. मृदुला शर्मा (सहायक प्रवक्ता, श्री कुशलदास यूनिवर्सिटी) एवं प्रो. रामनारायण शर्मा जी (शिक्षा विभाग, राजस्थान यूनिवर्सिटी) भी उपस्थित रहे। संस्थान की निर्देशिका श्रीमती शिवांशी सिंह द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। संगोष्ठी का आयोजन हायब्रिड मोड पर किया गया, जिसमें राष्ट्रीय व अन्तर्राराष्ट्रीय स्तर के विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये। संगोष्ठी में आज के युवा के संवेगों को शिक्षा के माध्यम से किस प्रकार सन्तुलित व सवंर्धित किया जाये, स्वयं की समझ को विकसित कर सकारात्मक विचारों की ओर कैसे प्रेरित किया जाये तथा इसी के साथ व्यक्तिगत व व्यावसायिक सफलता के आधारभूत मापदंड क्या हो सकते है। इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रेखा गौड द्वारा संगोष्ठी का परिचय प्रस्तुत किया गया। संगोष्ठी की संयोजिका श्रीमती स्वाती जोशी द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन सांय 06:00 बजे राष्ट्रगान के साथ किया गया।

अध्यक्ष Vitiwen विजय शंकर तिवाड़ी

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.