लखनऊ14अप्रैल2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, बीजेपी के संकल्प पत्र को लेकर बोले सीएम योगी , जो देश का मिशन है वही बीजेपी का मिशन है-सीएम,संकल्प पत्र जारी करने लिए सभी अभिनंदन-सीएम, पीएम मोदी ने संकल्प पत्र जारी किया-सीएम योगी , विकसित भारत का संकल्प पत्र जारी-सीएम योगी ,. देश के सभी नागरिकों को मोदी की गारंटी – सीएम ,हर वर्ग के लिए संकल्प पत्र जारी-सीएम योगी.
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन ,अंबेडकर महासभा में चल रहा कार्यक्रम ,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कार्यक्रम में मौजूद ,मंत्री असीम अरुण समेत कई नेता मौजूद,बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह,एक भारत श्रेष्ठ भारत के रूप में काम कर रहे हैं-सीएम, मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा-सीएम,अब हर गरीब को फ्री में राशन मिल रहा-सीएम.
➡लखनऊ- राष्ट्रीय लोकदल के कैंपेन इंचार्ज ने दिया इस्तीफा,कैंपेन इंचार्ज प्रशांत कनौजिया ने इस्तीफा दे दिया है,आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी के करीबी लोगों में रहे हैं,प्रशांत कनौजिया ने सोशल मीडिया पर लिखा है ,किसानों, दलितों,अल्पसंख्यकों के साथ गद्दारी नहीं कर सकते-प्रशांत,इसलिए आरएलडी से इस्तीफा दे रहे हैं- प्रशांत कनौजिया,पिछले हफ्ते शाहिद सिद्दीकी ने आरएलडी से इस्तीफा दे दिया था,ये हफ्ते भर के भीतर दूसरा झटका है.
➡लखनऊ- चिनहट में युवक का कमरे में मिला शव,फंदे से लटकता मिला 34 वर्षीय राजकमल का शव,पत्नी और 2 बच्चों के साथ किराए पर रहता था,पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ घर गयी थी हमीरपुर,मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम कर रही जांच पड़ताल,मौके पर पहुंचे चिनहट SHO और अन्य पुलिसकर्मी,चिनहट थाना क्षेत्र के बुद्ध विहार कॉलोनी की घटना.
➡आगरा- दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत,अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे गिरी बाइक,बाइक पर बैठी 2 महिलाओं पर चढ़ा ट्रक का पहिया,पहिए के नीचे आने से दोनों महिलाओं की मौके पर मौत,हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक हुआ फरार,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना शमशाबाद क्षेत्र के गढ़ी थाना का मामला.
➡मेरठ- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,जेल में कैदी की हत्या के मामले में कार्रवाई,लापरवाही पर दो बंदी रक्षक, दो हेड वॉर्डन निलंबित,निलंबित जेल कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू,DIG जेल सुभाष चन्द्र शाक्य को सौंपी गई जांच,जेलकर्मियों पर कार्रवाई,लापरवाह अफसरों पर एक्शन नहीं,जेल प्रशासन ने पूरे मामले को छुपाए रखा था,तन्हा बैरक में चादर से गला दबाकर की गई थी हत्या,हत्या कर शव के पास ही सो गया था आरोपी,चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में हुई कैदी की हत्या.
➡वाराणसी- कैंट रेलवे स्टेशन पर एसपी-जीआरपी ने किया निरीक्षण,स्टेशन परिसर और सर्कुलरिंग एरिया का किया निरीक्षण,शास्त्र गृह, बैरक सहित जीआरपी थाने का किया निरीक्षण,पर्यटकों को लेकर जीआरपी के जवानों को दिया निर्देश,यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का दिया निर्देश,महत्वपूर्ण ट्रेनों में सशस्त्र स्कॉट की व्यवस्था करवाने का निर्देश.
➡फैजाबाद – फैजाबाद अयोध्या से बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह ने कहा , “सरकार बनाने के लिए 272 सांसद चाहिए- लल्लू सिंह,’संविधान संशोधन,संविधान बदलने के लिए दो तिहाई बहुमत चाहिए’, नियम बदलना होगा और संविधान भी बदलना होगा- लल्लू सिंह, इस बयान ने राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है
➡मुरादाबाद – पुलिस और SST टीम को मिली बड़ी सफलता, यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर 11.50 लाख रुपये किए बरामद,ट्रैक्टर से आ रहे लोगों से किए गए रुपये बरामद, रुपयों का हिसाब मांगने पर नहीं दे सके कोई जवाब, SST टीम ने सभी रुपए अपने कब्जे में लिए, भगतपुर की नेफा चौकी क्षेत्र में पुलिस ने की कार्रवाई
➡बहराइच – किशोरी की फावड़े के काटकर निर्मम हत्या, कुछ दूरी पर पेड़ से लटकता मिला भाई का शव,घटनास्थल पर पहुंची एसपी वृंदा शुक्ला,चौकीदार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई FIR,थाना खैरीघाट क्षेत्र के थैलियां का मामला
➡गोंडा – नहीं रहे मनकापुर राजघराने के कुंवर विक्रम सिंह , आज सुबह हृदय गति रुकने से हुआ निधन, मनकापुर नपाप से चेयरमैन रह चुके विक्रम सिंह ,एक बार गौरा विधानसभा से लड़ चुके चुनाव ,विक्रम सिंह के निधन से राजघराने में मायूसी , मनकापुर में उमड़ी उनके चाहने वालों की भीड़
➡खटीमा- खटीमा में सीएम पुष्कर सिंह धामी का रोड शो जारी , बैंक्वेट हॉल से चटियाफार्म तक रोड-शो एवं बाइक रैली, सीएम धामी के रोड शो में लोगों की अपार भीड़ मौजूद
➡दिल्ली- बीजेपी के घोषणापत्र पर बोलीं मंत्री आतिशी,मोदी जी ने जुमला पत्र घोषित किया है-आतिशी,जो काम नहीं किये उसका कच्चा चिट्ठा सामने आया,2 करोड़ नौकरी का वादा किया गया था-आतिशी ,आंकड़ा नहीं दिया कितने लोगों को रोजगार दिया?-आतिशी,पिछले 10 साल में दो करोड़ भी नौकरी नहीं दी-आतिशी,आज 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है-आतिशी,देश में 25% युवा बेरोजगार है – मंत्री आतिशी,45% ग्रेजुएट युवाओं के पास रोजगार नहीं है-आतिशी.
➡दिल्ली- AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने खड़गे से की मुलाकात,मल्लिकार्जुन खड़गे के पास 20 मिनट से ज्यादा समय तक रहे,इंडिया ब्लॉक के न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर हुई चर्चा,इसे इंडिया ब्लॉक के सत्ता में आने के बाद लागू किया जाएगा,न्यूनतम साझा कार्यक्रम तैयार करने के लिए चर्चा की गई,सभी दल कैसे एक साथ आएंगे, इस पर चर्चा की गई है.
————————————————————————————
http://www.bharatsamachartv.in/
बने रहिये दिन भर भारत समाचार के साथ (AIRTEL- 362, TATA SKY-559, INDEPENDENT TV DTH 425, DEN -338, NXT DIGITAL–834 OM DIGIWAY–348, SKYNET-229, NET ISION-242, LUCKNOW9-230, UMBRELLA NETWORK-379, NEO-174, FASTWAY-174, SEA CABLE-360, JIO TV, DG MAHARAJA AGRA-131, SITI CABLE-371) पर भी उपलब्ध…………
http://www.bharatsamachartv.in/
————————————————————————————–
[14/04, 1:35 pm] +91 6200 421 979: 🛑 “ईरान का हाल गाज़ा से भी बदतर कर देंगे।”ईरान ने इजरायल पर दागे 200 मिसाइल ईरान को सबक सिखाने की तैयारी में इजरायल।
[14/04, 1:50 pm] +91 6200 421 979: 🛑घटना के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अभिनेता सलमान खान से फोन पर बातचीत की और उन्हें सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से चर्चा की और सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाने का सुझाव दिया है. वहीं, महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांचं कर रही है. जब जानकारी सामने आएगी तो आप लोगो को दी जाएगी, अटकलबाजी करने की कोई जरूरत नहीं है.
गोलीबारी की घटना पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत का कहना है कि राज्य में कानून-व्यवस्था खतरे में है. गृह मंत्री कहां हैं? वह 24 घंटे चुनावी मोड में हैं, कभी दिल्ली तो कभी कही और हैं. कानून व्यवस्था की देखभाल कौन करेगा?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फायरिंग की घटना के वक्त सलमान खान घर के अंदर मौजूद थे.
[14/04, 1:57 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️बरेली- तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से टेम्पो ड्राइवर की मौत,5 सवारियां हुई गम्भीर रूप से घायल,सभी घायलों को सीएचसी में कराया गया भर्ती,बहेड़ी थाना क्षेत्र के डांडिया गांव की घटना.
[14/04, 1:58 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️मैनपुरी- BJP प्रत्याशी जयवीर सिंह 15 अप्रैल को करेंगे नामांकन
नामांकन के बाद भाजपा चुनाव कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव रहेंगे मौज़ूद
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी रहेंगे मौज़ूद
क्रिश्चियन मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित
दोपहर 12 बजे से लेकर 3 बजे के बीच करेंगे संबोधित.
[14/04, 1:58 pm] Anju Agarwal Knp: *♦️लखनऊ- चिनहट में युवक का कमरे में मिला शव,* फंदे से लटकता मिला 34 वर्षीय राजकमल का शव,पत्नी और 2 बच्चों के साथ किराए पर रहता था,पत्नी अपने दोनों बच्चों के साथ घर गयी थी हमीरपुर,मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम कर रही जांच पड़ताल,मौके पर पहुंचे चिनहट SHO और अन्य पुलिसकर्मी,चिनहट थाना क्षेत्र के बुद्ध विहार कॉलोनी की घटना.
[14/04, 1:58 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️गोरखपुर- फरार चल रहे 5 बदमाशों पर इनाम घोषित,3 बदमाशों पर 10 हज़ार, 2 पर 5 हज़ार घोषित,महेंद्र, राकेश,गोपाल, अनूप, रामनाथ पर इनाम घोषित,कैम्पियरगंज, गीडा, खोरबार, सिकरीगंज थाने से इनाम घोषित.
[14/04, 1:59 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️दिल्ली – संजय सिंह ने मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात,मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर मुलाकात की.
[14/04, 2:01 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️कानपुर- दबंगों ने मां और बेटी को बीच सड़क पर पीटा, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज, आरोपी कल्याणपुर का है टॉप 10 अपराधी,पिता उन्नाव पुलिस में है इंस्पेक्टर,कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर का मामला .
[14/04, 2:02 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️रायबरेली- संदिग्ध हालत में महिला ने की आत्महत्या , जहरीला पदार्थ खाकर महिला ने की आत्महत्या,गंभीर हालत में पहुंचाया गया खीरो सीएचसी ,जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत,उन्नाव जिले के मौरावा के धवानीखेड़ा की घटना.
[14/04, 2:03 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️रायबरेली – थाने में तैनात मुख्य आरक्षी को ट्रक ने कुचला,ट्रक की टक्कर से आरक्षी गंभीर रूप से घायल,आरक्षी को गंभीर हालत में लाया गया सीएचसी ,हालत नाजुक होने पर लखनऊ ट्रामा किया रेफर,ड्यूटी से लौटते वक्त ट्रक ने मारी टक्कर,शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ की घटना.
[14/04, 2:03 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️रायबरेली- तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा,बाइक सवार 1 युवक की मौत, दूसरे की हालत नाजुक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को लिया कब्जे में,बछरावां थाना क्षेत्र के पूरे खलार गांव की घटना.
[14/04, 2:09 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️आगरा – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,जवाबी फायरिंग में बदमाश नानक घायल,गोली लगने से घायल बदमाश हॉस्पिटल में भर्ती,दो बदमाशों को पुलिस ने किया है गिरफ्तार,मौके से तमंचा,खोखे और कई कारतूस बरामद,जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़.
[14/04, 2:09 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️बदायूं- संदिग्ध हालत में फांसी से लटका मिला युवक का शव,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी,वजीरगंज क्षेत्र के गंगा एक्सप्रेसवे के पास का मामला.
[14/04, 2:09 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️आगरा- सड़क किनारे व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी,गला घोंटकर, पत्थर से कूचकर की गई हत्या,हत्या कर सड़क किनारे फेंका गया शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मृतक व्यक्ति की नहीं हो सकी है शिनाख्त,आगरा के थाना खेरागढ़ क्षेत्र का मामला.
[14/04, 2:09 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️मेरठ सदर थाना पुलिस से हाथ छुड़ाकर गैंगस्टर का आरोपी फरार,काफी देर तक घटना को छुपाए रही सदर बाज़ार पुलिस,उच्चाधिकारियों के मामला संज्ञान में आने पर गिरफ्तारी के आदेश,कई जगह दी गई दबिशें, आरोपी हाथ नहीं आया,गैंगेस्टर सुहेल के खिलाफ 30 अधिक मुकदमे हैं दर्ज,लापरवाह पुलिसकर्मियों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं
[14/04, 2:09 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️अलीगढ़- अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सनसनी,पिलखना इलाके की जंगलों में मिला महिला का शव,शीशम के पेड़ पर लटका मिला महिला का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में जुटी,अकराबाद इलाके पिलखना के जंगलों में मिला शव.
[14/04, 2:09 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️बस्ती- दलित युवती की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा,4 नामजद और 1 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा,दलित उत्पीड़न, छेड़खानी के आरोप में मुकदमा दर्ज,लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है पीड़ित युवती.
[14/04, 2:09 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️उत्तरकाशी यमुनोत्री के कपाट खोलने की तिथि घोषित
तिथि पुरोहित समाज की बैठक में घोषित की गई
मां यमुना अवतरित दिवस पर यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे
यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर खुलेंगे
10 मई को 10.29 बजे रोहिणी नक्षत्र पर खोले जाएंगे
[14/04, 2:09 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️बदायूं- दबंगों ने किसान के गेहूं के खेत में लगाई आग,आग से 6 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख ,किसान न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है ,पुरानी रंजिश के चलते लगाई गई आग ,पुलिस ने की अभी तक नहीं की कोई कार्रवाई,किसान ने नामजद रिपोर्ट देकर कार्रवाई की मांग की,हजरतपुर थाना प्रभारी ने कहा जांच कर की जाएगी कार्रवाई,हजरतपुर थाना क्षेत्र के गड़ी मलूकपुर गांव का मामला.
[14/04, 2:09 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️मैनपुरी : विजेता कोल्डड्रिंक की बोतल में भरा वीरता के नाम का पानी ,वीरता कंपनी के नाम का बोतल में सोडा भरकर बेचा जा रहा,फ़ूड विभाग को नहीं कोई जानकारी, हो सकता है बड़ा हादसा ,पेयजल पदार्थ पर फ़ूड विभाग नहीं कर रहा है कोई कार्रवाई,शहर कोतवाली के झिझाई गांव में लगी फ़ैक्ट्री का मामला
[14/04, 2:09 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️हरदोई- 11 माह पूर्व लापता बच्चे को पुलिस ने किया बरामद,पुलिस ने जनपद उन्नाव से सकुशल किया बरामद,पिता की रोज की पिटाई के डर से घर से भागा था बच्चा,पिता ने 6 लोगों पर गायब करने का लगाया गया था आरोप,बच्चे को मारकर गायब करने का लगाया गया था आरोप,पाली पुलिस की सक्रियता के चलते मिली सफलता,पटकापुर थाना सोहरामऊ उन्नाव से बच्चे को किया बरामद,मां और दादी से मिलकर लिपट कर रोया बच्चा,हरदोई जनपद के पाली कस्बे का मामला.
[14/04, 2:09 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️ वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर एसपी-जीआरपी ने सर्कुलरिंग एरिया, शास्त्र गृह, बैरक सहित जीआरपी थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने और महत्वपूर्ण ट्रेनों में सशस्त्र स्कॉट की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए।
[14/04, 2:37 pm] +91 99935 10721: *!!.मध्य प्रदेश में क्यों इतनी खास विदिशा लोकसभा क्षेत्र व क्या यहां से शिवराज सिंह चौहान के चुनाव लड़ने के मायने ?.!!*
*लोकसभा चुनाव संग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा का चेहरा*
*✒️रवींद्र सिंह (मंजू सर )मैहर सवाददाता सतना मैहर*
*✍️राजनीतिक पन्नों में मध्य प्रदेश के विदिशा रायसेन संसदीय सीट की अपनी एक अहम भूमिका रही है ।प्रदेश की राजनीति हो, या देश की, विदिशा लोकसभा सीट हमेशा ही हाईप्रोफाइल सीट के तौर पर शुमार होती है । राजनीति के साथ-साथ विदिशा का प्राचीन काल से ही अपना एक अलग महत्व रहा है. सांची के बौद्ध स्तूप और उदयगिरि जैसे विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के कारण भी विदिशा संसदीय सीट दुनिया भर में अपनी एक पहचान रखती है।*
*🪷दिग्गज भी विदिशा से लड़ चुके हैं चुनाव🪷*
*भाजपा के लिए यह सीट बहुत ही खास है । भाजपा के लिए देशभर की सबसे सेफ सीटों में अगर किसी का नाम आता है, तो वह विदिशा है. विदिशा संसदीय सीट को भाजपा का गढ़ माना जाता है। यही कारण है इस सीट से भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने चुनाव लड़कर न सिर्फ बड़ी जीत हासिल की। यहां से रामनाथ गोयनका, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सांसद रह चुके हैं। खुद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां से 5 बार सांसद रह चुके हैं।*
*🪷सेफ सीट से शिवराज को फिर मिला मौका🪷*
*विधानसभा चुनाव के बाद साइडलाइन किए जाने की अटकलों के बीच भाजपा के गढ़ माने जाने वाले विदिशा से इस बार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है।*
*🪷क्या लोकसभा के बाद बढ़ेगा शिवराज का कद ?🪷*
*विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शिवराज के नेतृत्व में जीत दर्ज करने के बाद भी मोहन यादव की सरकार बनाने के बाद शिवराज सिंह चौहान और उनके समर्थकों में हताशा का माहौल था ।शिवराज सिंह चौहान के साथ उनके समर्थक भी मन मारकर काम करते दिखाई दे रहे थे, लेकिन लोकसभा चुनाव में शिवराज के मैदान में आने से एक बार फिर से सभी समर्थको में जबरदस्त जोश देखा जा रहा है। वहीं, राजनीति के जानकारों की मानें, तो लोकसभा चुनाव के बाद शिवराज को मोदी के साथ काम करने का एक अवसर मिल सकता है। जिससे विदिशा के लोगों को बड़ा फायदा पहुंचेगा, शिवराज सिंह चौहान जमीनी नेता कहे जाते हैं. ऐसे में उनके क्षेत्र की आवाज दिल्ली में वो अच्छे से उठा सकेंगे ।*
✍️,,,,,
[14/04, 2:46 pm] +91 96166 05772: *वाराणसी:अखिलेश यादव के फोटो पर युवक ने किया पेशाब वीडियो हुआ वायरल*
*सोशल मीडिया पर लाइव आकार युवक ने अखिलेश यादव को दिया गाली,गलौच और जूते से चेहरे पर मारा*
सपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश,नीरज यादव के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ता पहुंचे चोलापुर थाने
SHO चोलापुर को दिया प्रार्थना पत्र,युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजने का किया मांग
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा अगर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं होती है तो हम सभी कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
[14/04, 2:52 pm] +91 6200 421 979: 🛑मुंबई। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर रविवार सुबह 4:55 में फायरिंग की गई. भाईजान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 2 बाइक सवारों ने 6 राउंड फायरिंग की. बदमाशों ने हवाई फायरिंग की और और भाग गए. अब सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने ली है.
सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के पीछे लारेश बिश्नोई गैंग का हाथ हो सकता है और लारेश विश्नोई से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ भी कर सकती है.
[14/04, 2:55 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️समाजवादी पार्टी ने 7 और टिकट घोषित कर दिए हैं। जौनपुर से पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है। डुमरियागंज से कुशल तिवारी, श्रावस्ती से राम शिरोमणि वर्मा और मछलीशहर से प्रिया सरोज कैंडिडेट बनाई गई हैं।
[14/04, 2:55 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गैंगस्टर हाशिम बाबा की कस्टडी खत्म,पुलिस एक केस में 3 दिन की पुलिस कस्टडी में लेकर आई थी,हाशिम बाबा की कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट में किया पेश,हाशिम को कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया,कोर्ट में पेशी के बाद हाशिम बाबा को वापस जेल भेजा गया,3 दिनों के अंदर पुलिस ने बाबा से कई घंटों तक पूछताछ की
[14/04, 2:55 pm] Anju Agarwal Knp: ♦️श्रावस्ती- भीषण गर्मी में सुलग उठा ककरदरी जंगल,जंगल में कई स्थानों पर लगी आग,आग का बढ़ता जा रहा है दायरा,जंगल से सटे खेतों पर भी मंडरा रहा खतरा,ग्रामीण व SSB जवान कर रहे कड़ी मशक्कत,फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके से नदारद,मल्हीपुर इलाके के ककरदरी जंगल की घटना.
♦️आगरा- दर्दनाक सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत,अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे गिरी बाइक,बाइक पर बैठी 2 महिलाओं पर चढ़ा ट्रक का पहिया,पहिए के नीचे आने से दोनों महिलाओं की मौके पर मौत,हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक हुआ फरार,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना शमशाबाद क्षेत्र के गढ़ी थाना का मामला.
[14/04, 3:23 pm] +91 6200 421 979: 🛑एक वायरल सोशल मीडिया पोस्ट पर ये दावा किया गया है कि अमेरिका में मौजूद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर सलमान खान पर हमले की जिम्मेदारी ली.
अनमोल बिश्नोई ने पोस्ट में लिखा है- ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत हम अमन चाहते है, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो. यह पहली और आखरी वॉर्निंग है, इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी. और तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं. बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप, रोहित गोदारा ग्रुप.
सलमान के अपार्टमेंट के बाहर उन गोलियों के निशान भी मिले हैं. एक गोली उनकी बालकनी के नेट को चीरती हुई भी निकल गई. सलमान अक्सर इसी बालकनी से अपने फैंस को वेव या ग्रीट किया करते हैं. जांच में वहां गोली के शेल को बरामद किया गया है. इसके बाद एक्टर की सुरक्षा और चाक चौबंद कर दी गई है.
More Stories
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
वाराणसी9जुलाई25*” मां के नाम रोपे पौधे, देखभाल का लिया संकल्प “
वाराणसी9जुलाई25*वाराणसी में दो सेंटीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर,