लखनऊ12अप्रैल24*अमित वार्ष्णेय ने लोक सभा क्षेत्र के प्रभारियों की सूची जारी की
लखनऊ। अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन उत्तर प्रदेश के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष विधायक डॉ नीरज बोरा, कार्यकारी अध्यक्ष क्रमशः विधायक अनुपमा जयसवाल, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक रमेश जयसवाल आदि के निर्देशन पर प्रदेश पदाधिकारीयों को लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी पद का दायित्व सौंपा। प्रथम चरण के चुनाव में वैभव गुप्ता को सहारनपुर, मयंक गोयल को कैराना व मुजफ्फरनगर, आदित्य अग्रवाल को नगीना व बिजनौर, अभिनव गुप्ता को नगीना व मुरादाबाद, विशुल अग्रवाल को रामपुर, आशीष अग्रवाल को पीलीभीत का प्रभारी बनाया व द्वितीय चरण के चुनाव में यश वार्ष्णेय को अमरोहा, मयंक अग्रवाल को मेरठ व बागपत, धीरज अग्रवाल को गाजियाबाद, अरुण रतन को बुलंदशहर, अंकित बंसल को अलीगढ़, पीयूष खंडेलवाल को मथुरा व मनोज गुप्ता को गौतम बुद्ध नगर का प्रभारी बनाया। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अमित वार्ष्णेय ने भाजपा / राजग प्रत्याशियों को विजय दिलाने हेतु उक्त प्रभारी से लोकसभा में प्रवास कर भाजपा / राजग प्रत्याशियों को वैश्य समाज की ओर से समर्थन देते हुए उनके समर्थन में वोट कराने की अपील की। नव मनोनीत प्रभारियों ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा एवं सनातन धर्म की रक्षा व राष्ट्र उत्थान के लिए वैश्य समाज का शत प्रतिशत मतदान भाजपा व राजग प्रत्याशियों को दिलवाने के लिए हम संकल्पित है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।