अयोध्या12अप्रैल24*मेला प्रसारण अधिकारी दीपचंद राही किए गए सम्मानित।
अयोध्या। राम नगरी अयोध्या धाम के मेला प्रसारण अधिकारी दीपचंद राही ने अब तक कुल 123 मेले में किया उद्घोषक का सराहनीय काम। जिसके चलते आज श्री अयोध्या तीर्थ रोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज ने किया उनका स्वागत सम्मान। पुरोहित राजेश महाराज जी ने दीपचंद राही का माला पहनाकर अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया और कहा कि भगवान राम की नगरी में अब तक वह 123 प्रांतीय मेले में उद्घोषक का काम कर चुके हैं। भगवान श्रीराम उनको स्वस्थ रखे व दीर्घायु प्रदान करें। जय श्री राम। बताते चले कि मेला प्रसारण अधिकारी दीपचंद राही विगत 43 वर्षों से अयोध्या के मेले में उद्घोषक का काम करते हैं।जिसके चलते आज उनका स्वागत सम्मान किया गया। श्री राही के कार्यों को अयोध्या के सभी साधु संतो ने भी सराहा है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।