November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया11अप्रैल24*दिबियापुर पुलिस की मेहनत लाई रंग, अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

औरैया11अप्रैल24*दिबियापुर पुलिस की मेहनत लाई रंग, अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

*दिबियापुर /औरैया*

औरैया11अप्रैल24*दिबियापुर पुलिस की मेहनत लाई रंग, अवैध शस्त्र निर्माण की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

क्राइम पर कार्य करने वाली टीम की सक्रीयता व विशेष मुखबिर की सूचना पर मिली बड़ी सफलता

रात्रि में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की तत्काल कार्यवाही

धीरपुर अड्डा थाना दिबियापुर के पास एक झोपड़ी में अवैध शस्त्र का होता था निर्माण

अभियुक्त धर्म सिंह पुत्र मेवालाल राजपूत उम्र करीब 53 वर्ष निवासी धीरपुर अड्डा थाना दिबियापुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली औरैया में आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे है दर्ज

अभियुक्त के पास से कई निर्मित ,अर्ध निर्मित शस्त्र तथा कारतूस, खोखा,एक टीवीएस मोटर साईकिल एवं अवैध शस्त्र बनाने में प्रयुक्त समस्त उपकरण एवं कलपुर्जे किये बरामद

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया पैसों की लालच में आकर यह काम शुरू किया था ,नए व पुराने तमंचे तैयार करके ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बेचते हैं

असलाह बनाने के उपकरण बाजार से लेकर आते हैं

अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष किया पेश

गिरफ्तार करने वाली टीम – उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह , उप निरीक्षक सुधीर भारद्वाज , कॉन्स्टेबल राजकुमार , कांस्टेबल आकाश चाहर , कांस्टेबल विष्णु राघव , कांस्टेबल विशाल तँवर , कांस्टेबल अनिल कुमार ।