डेहरी रोहतास11अप्रैल24*अकीदत के साथ अदा की गई ईद उल-फितर- की नमाज:
रोहतास से मो0 इमरान अंसारी की रिपोर्ट यूपीआजतक
डेहरी रोहतास से
अकीदत के साथ अदा की गई ईद उल-फितर- की नमाज:
देश में अमन-चैन की मांगी दुआ गले मिलकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद!
ईदगाह मस्जिद में शांतिपूर्ण तरीके वह अदब और ऐहतराम के साथ लोगों ने ईद की नमाज अदा की
जिला प्रशासन की ओर से शहर के हर मस्जिद पर पुलिस प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की कड़ी इंतजाम किए गए थे वहीं ईदगाह मस्जिद के पास, S i रंजन कुमार अपने सिपाहियों के साथ लोगों की सुरक्षा में मौजूद रहे वहीं लोगों ने जिला प्रशासन के इस इंतजाम के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिए और मौजूद पुलिसकर्मी को लोगों ने ईद की मुबारकबाद दी
वहीं ईदगाह मस्जिद में एक,6 साल के छोटे बच्चे जिसका नाम रौशन अली है उस ने बताया कि ईद बहुत बड़ी खुशियों का त्यौहार है ईद पर पहले हम नमाज अदा करते हैं और फिर हम लोग एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक बाद देते हैं फिर घर जाकर सेवई खाते है और लोगों को भी हम सेवई खिलाते हैं
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं―*
लखनऊ16अगस्त25*मामूली झगड़े में अपने पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार।
लखनऊ16अगस्त25*मुख्यमंत्री ने वीरांगना रानी अवन्तीबाई लोधी की 195वीं जयन्ती पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी