पंजाब 10 अप्रैल 2024* भाजपा नेता धनपत सियाग व शंकर स्वामी ने हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर किया स्नान, अबोहर की सुख-शांति के लिए कामना की
अबोहर, 10 अप्रैल (शर्मा/सोनू/लोकेश शर्मा): भाजपा नेता धनपत सियाग व शंकर स्वामी ने गत सोमवार को सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार जाकर गंगा स्नान किया व अबोहर की सुख-स्मृद्धि व शांति के लिए कामना की। गौरतलब है कि सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान का बहुत ही महत्व है। धनपत सियाग ने मां गंगा से शहर की सुख-शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा गंगा मैया से अबोहर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर उनके साथ सत्यनारायण शर्मा शर्मा पत्रकार, राजू पीए अन्य कई अबोहरवासी मौजूद थे।
फोटो:1, गंगा स्नान करते धनपत सियाग, शंकर स्वामी व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।