अयोध्या07अप्रैल24*रामनगरी अयोध्या विद्युत विभाग के एसडीओ रामभेज वर्मा का हुआ वृहद विदाई समारोह
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या विद्युत विभाग के एसडीओ राम भेज वर्मा का स्थानांतरण अयोध्या से लखनऊ के लिए हो गया है। उनका प्रमोशन भी हुआ है। जिसके चलते उनका विदाई समारोह रानोपाली स्थित ममता लान में विद्युत विभाग की ओर से बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ किया गया।
इस दौरान विद्युत विभाग के सभी बड़े अधिकारियों ने उनके कार्यकाल को सराहा, साथ ही बुके, माला और स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत सम्मान किया। महंत अवधेश कुमार दास महंत परशुराम दास महाराज कथावाचक चंद्रांशु जी ने भी आर बी वर्मा के कार्यकाल को सराहा। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में अयोध्या राम मंदिर का निर्माण हुआ , बहुत ही अच्छी ढंग से विद्युत आपूर्ति रही। इनका कार्यकाल व्यवहार बहुत ही सराहनीय रहा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री हरीश वंशल जी, महंत अवधेश दास, महंत मैथिली रमन शरण, महंत परशुराम दास ,अधीक्षण अभियंता सुशील गर्ग, अधीक्षण अभियंता प्रदीप वर्मा, एसडीओ रामनगरी अयोध्या नवनीत सिंह, एसडीओ फेसु एसपी सिंह, एईआर एसडीओ अमित कटारिया, विद्युत विभाग के बाबू अयोध्या संजय वर्मा, एसडीओ अनुराग, जेई नरेश जायसवाल, जेई आनंद पांडे, जेई हरिश्चंद्र यादव, जेई रंजीत वर्मा, जेई दयाशंकर राम, जेई दिलीप कनौजिया, जेई कृष्णा चौरसिया, बड़े बाबू आलोक गुप्ता, बाबू अजय यादव, काका इलेक्ट्रिक और रामकोट वार्ड के पूर्व पार्षद प्रत्याशी दुर्गेश वर्मा, मोहम्मद शमीम खान, छोटू पांडे, बाबू संजय वर्मा जी, लालचंद वर्मा, चक्रेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

More Stories
मथुरा26अक्टूबर25 *ब्रजरज मेले को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकार महोदय का निरीक्षण *
मथुरा 26 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 26 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अवैध देशी रायफल व कारतूस बरामद ।*