अब्दुल जब्बार
अयोध्या03अप्रैल24*घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली क्षेत्र के एक गांव में घर के अन्दर फांसी के फंदे से घर में नवविवाहिता का शव लटकता मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में अंदर से बंद दरवाजे को खुलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार ग्यारह महीने पहले मृतका रीता यादव निवासी गोगावां कोतवाली रुदौली की गौरियामऊ निवासी देवी दयाल पुत्र बड़कू यादव से शादी हुई थी।मृतक महिला होली के बाद मायके से ससुराल आई थी।मृतका का पति रोज़ी रोटी के सिलसिले में सूरत में रहता है।बुधवार सुबह देर तक मृतका के घर से न निकलने पर परिजनों को शंका हुई तो पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव ने नायब तहसीलदार रूदौली अनूप श्रीवास्तव की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खुलवाकर फांसी के फंदे से झूलते शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।उपनिरीक्षने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है।मौके पर स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ रुदौली नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव मौजूद रहे।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।