अब्दुल जब्बार
अयोध्या03अप्रैल24*घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव
भेलसर(अयोध्या)कोतवाली रुदौली क्षेत्र के एक गांव में घर के अन्दर फांसी के फंदे से घर में नवविवाहिता का शव लटकता मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने नायब तहसीलदार की मौजूदगी में अंदर से बंद दरवाजे को खुलवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार ग्यारह महीने पहले मृतका रीता यादव निवासी गोगावां कोतवाली रुदौली की गौरियामऊ निवासी देवी दयाल पुत्र बड़कू यादव से शादी हुई थी।मृतक महिला होली के बाद मायके से ससुराल आई थी।मृतका का पति रोज़ी रोटी के सिलसिले में सूरत में रहता है।बुधवार सुबह देर तक मृतका के घर से न निकलने पर परिजनों को शंका हुई तो पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक विजय कुमार यादव ने नायब तहसीलदार रूदौली अनूप श्रीवास्तव की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खुलवाकर फांसी के फंदे से झूलते शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।उपनिरीक्षने बताया कि कोई तहरीर नहीं मिली है।मौके पर स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम के साथ रुदौली नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव मौजूद रहे।

More Stories
अयोध्या २३ जनवरी 26 *यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे
कानपूर नगर 23 जनवरी 26 *पेंशनर समाज पनकी ने पावर हाउस के महाप्रबंधक को सौपा ज्ञापन
नई दिल्ली २३ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*