बाराबंकी03अप्रैल24*तीन अवैध शस्त्रों के साथ युवक का फोटो व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया पर वायरल
बाराबंकी। नगर कोतवाली अंतर्गत एक मोहल्ले में रहने वाले युवक का तीन अवैध शस्त्रों के साथ एक फोटो व्हाट्सएप सहित अन्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। जिसके संबंध में पूछने पर सीओ सिटी जगत कनौजिया ने बताया कि आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के मुताबिक वायरल फ़ोटो में नज़र आ रहा युवक का नाम रजत बाल्मीकि है। जोकि नगर कोतवाली के सराय बेगमगंज मोहल्ले का निवासी है। यहां नाम ना छापने की शर्त पर लोगो ने बताया कि आपराधिक प्रवृत्ति का रजत अवैध असलहों का व्यापार करता है। पूर्व में पुलिस द्वारा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है। लेकिन मनबढ़ युवक पर पुलिस द्वारा की गई तमाम कार्यवाहियां नाकाफी है।
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।