सहारनपुर02अप्रैल24*थाना गंगौह,थाना बिहारीगढ़,कोतवाली नगर,थाना नानोता,थाना चिलकाना एवम थाना सदर बाजार प्रभारियों की जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने मुठभेड़ में पकड़ा टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटर अपराधी,एक मस्कट,जिंदा एवम खोखा कारतूस बरामद*
*➡️थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार की पुलिस टीमो की दो बड़ी कार्रवाई,दो शराब तस्करों से 49 पाऊच देशी शराब बरामद*
*➡️ कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की पुलिस टीम ने भी पकड़ा,एक बड़ा शराब तस्कर,10 बोतल देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद*
*➡️थाना नानोता प्रभारी अमित नागर की पुलिस टीमों की दो बड़ी कार्रवाई,कच्ची शराब माफिया एवम चाकूधारी बदमाश हुआ गिरफ्तार*
*➡️थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव की पुलिस टीम की भी बड़ी कार्रवाई,चाकूधारी बदमाश गिरफतार*
*➡️थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी की पुलिस टीम ने भी पकड़ा एक चाकूधारी बदमाश*
*➡️एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक एवम एसपी देहात सागर जैन की जनपद पुलिस की अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई*
*सहारनपुर*/
गांव नाईमाजरा के पास कल रात *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम का जनपद के नामी ग्रामी टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश से हुआ आमना सामना,इस आमने सामने की जबरदस्त मुठभेड़ में यह टाॅप-10 बदमाश गिरफतार,कब्जे मोके से एक मस्कट जिंदा एवम खोखा कारतूस हुए बरामद।बता दें,कि *थाना गंगौह प्रभारी हृदय नारायण सिंह* की पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय कुमार शर्मा व उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ गांव नाईमाजरा के पास चेकिंग कर रहे थे,कि सामने से आ रहा टाॅप-10 हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने चेकिंग करती पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया,पुलिस टीम ने भी खुद को बचाते हुए इस हिस्ट्रीशीटर कल्बै हसन उर्फ जेकब हसन पुत्र आले हसन निवासी ग्राम हलवाना की घेराबंदी कर इसे पकड़ लिया।जिसके कब्जे मोके से एक मस्कट 315 बोर,जिंदा एवम खोखा कारतूस बरामद किए।पकड़े गए बदमाश की अपराध हिस्ट्री भी काफी बड़ी है।इसके अलावा *थाना बिहारीगढ़ प्रभारी विनोद कुमार* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक एवम मोहंड चौकी प्रभारी रोबिन राठी ने चेकिंग के दौरान जहां कोठडी बहलोलपुर बैरियर से एक शराब माफिया सुखपाल उर्फ माटी पुत्र बिशम्बर निवासी ग्राम कोठडी बहलोलपुर को 44 पाऊच देशी शराब के साथ पकड़ा,तो वहीं *थानाध्यक्ष विनोद कुमार* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक इन्द्रजीत सिंह ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से एक बड़े शराब तस्कर को चेकिंग के दौरान गुरूद्वारे के सामने सड़क स्थित इंटर स्टेट बार्डर से एक शराब तस्कर विपिन काम्बोज पुत्र राजेश काम्बौज निवासी ग्राम तोताटाण्डा को 45 पाऊच अवैध देशी शराब के साथ काफी मशक्कत के बाद किया गिरफतार।इन दोनों नशा तस्करो के अपराधिक इतिहास के बारे में यदी आप जानेंगे,तो दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे।यह दोनो गिरफ्तारियां *थानाध्यक्ष विनोद कुमार* के दिशा निर्देशों के चलते हुई।और यही नहीं *कोतवाली नगर प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक जोनसन कुमार ने भी मय हमराही फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान इन्द्रा केम्प की और जाने वाले सपना सिनेमा के पुल के पास से एक शराब माफिया जावेद उर्फ शेरू पुत्र मौ,अहमद निवासी इन्द्रा बस्ती खानआलमपुरा थाना जनकपुरी को 10 बोतल अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का के साथ किया गिरफतार। *थाना नानौता प्रभारी अमित नागर* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक विजेन्द्रपाल सिंह व यूपी समीर कुमार सिंह ने चेकिंग के दौरान एक कच्ची शराब तस्कर जोनी पुत्र देवी सिंह निवासी कस्बा नानौता को 20 लीटर शराब खाम के साथ पकड़ा।इसके अलावा *थानाध्यक्ष अमित नागर* की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक जीतेन्द्र सिंह ने एक बदमाश साहिल उर्फ गोली पुत्र इखलाक निवासी कस्बा नानोता को एक नाजायज चाकू के साथ पकड़ा।जबकि *थाना चिलकाना प्रभारी कपिल देव* की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार ने भी एक चाकूधारी बदमाश बिलाल पुत्र मौ,फारूख उर्फ काला निवासी कस्बा चिलकाना को एक नाजायज चाकू के साथ किया गिरफतार।और यही नहीं *थाना सदर बाजार प्रभारी संतोष कुमार त्यागी* की पुलिस टीम उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह ने चेकिंग के दौरान एक चाकूधारी बदमाश नौशाद पुत्र तंसूर निवासी खलासी लाईन को एक नाजायज चाकू के साथ पकड़ा।
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या , सांसद पप्पू यादव ने किया शोक व्यक्त।
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा