November 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी01अप्रैल24*बिना रजिस्ट्रेशन मानक विहीन चल रहे आदर्श पॉली क्लीनिक को डिप्टी सीएमओ ने किया सीज*

कौशाम्बी01अप्रैल24*बिना रजिस्ट्रेशन मानक विहीन चल रहे आदर्श पॉली क्लीनिक को डिप्टी सीएमओ ने किया सीज*

कौशाम्बी01अप्रैल24*बिना रजिस्ट्रेशन मानक विहीन चल रहे आदर्श पॉली क्लीनिक को डिप्टी सीएमओ ने किया सीज*

*अवैध अस्पताल संचालकों से लुका छुपी का खेल खेलने में लगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी*

*कोखराज कौशाम्बी* जिले में बिना रजिस्ट्रेशन मानक विहीन चल रहे अस्पतालो और क्लीनिक पर लगातार स्वास्थ्य विभाग सीलिंग की कार्यवाई कर रहा है इसके बावजूद तमाम ऐसे क्लीनिक और अस्पताल आज भी स्वास्थ्य विभाग के ही अधिकारियो और कर्मचारियों की शह पर धड़ल्ले से संचालित हो रहे है। इतना ही नहीं जिन अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग सीज कर रहा है उन अस्पतालों को खोलकर फिर अस्पतालों का संचालन शुरू हो जाता है केवल अस्पताल को सीज करने का नाटक स्वास्थ्य विभाग कर रहा है

कोखराज थाना के पास चल रहे बिना रजिस्ट्रेशन के आदर्श पॉली क्लिनिक की बार बार शिकायत करने के बाद डिप्टी सीएमओ डाक्टर हिंद प्रकाश मणि अपनी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और जांच के बाद बिना रजिस्ट्रेशन व मानक विहीन चल रहे क्लीनिक को सीज कर दिया और नोटिस चस्पा कर दिया अब यह अस्पताल कितने दिन तक सीज रहेगी या फिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के जाने के बाद फिर खोलकर संचालित होगा इसके पहले भी कई अस्पताल स्वास्थ्य विभाग ने सीज किए थे लेकिन बिना ठोस कार्यवाही के अस्पताल का संचालन फिर शुरू हो गया है।

Taza Khabar