बाराबंकी 30 मार्च 24*सड़क हादसे में एक युवक के दर्दनाक मौत, दूसरे का लोहिया अस्पताल में हो रहा उपचार
बाराबंकी। हार्डवेयर की दुकानों पर फेरी करने निकले एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे में मृतक युवक का दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उसके परिजनों ने उपचार के लिए लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत सामान्य बताई है। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से जनपद बलरामपुर के खमहुवा गांव निवासी अख्तर रजा उर्फ़ गोलू वर्तमान में लखनऊ जनपद के चिनहट थाना अंतर्गत कृष्णा विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहता है। जहां से वह पुरानी धोतियों की सप्लाई हार्डवेयर की दुकानों पर करता था। परिजनों ने बताया कि बाराबंकी जनपद के दुकानदारों की मांग पर अख्तर रजा अपने एक अन्य दोस्त मो. कैफ पुत्र शरीफ निवासी कृष्णा विहार कॉलोनी थाना चिनहट लखनऊ के साथ ऑर्डर पहुंचाने निकला। बाराबंकी पहुंचने पर शहर कोतवाली अंतर्गत बाराबंकी-लखनऊ सड़क पर स्थित आलापुर कुरौली चौराहे के पास एक अज्ञात वाहन मोटरसाइकिल सवार अख्तर को ठोकर मारकर फरार हो गया। हादसे में अख्तर राजा की मौके पर मौत हो गई वहीं गाड़ी पर बैठा उसका दोस्त मोहम्मद कैफ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने उपचार के लिए लखनऊ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। परिजनों के मुताबिक यह हादसा शुक्रवार को दिन में ढ़ेड के आसपास हुआ है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।