सहारनपुर29मार्च24*थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा की 3 जिलाबदर अपराधियों पर बडी कार्रवाई*
*➡️थाना बड़गांव क्षेत्र के नूनाबडी निवासी अर्से आलम,मुस्तफा उर्फ पप्पू व मीर अहमद उर्फ मीरू पर यूपी गुंडा एक्ट में हुई जबरदस्त कार्रवाई*
*➡️अपर जिला मैजिस्ट्रेट-प्रशासन के दिशा निर्देश पर थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा ने स्वम अपनी पुलिस टीम के साथ तीनो गैंग लीडरो के घर नोटिस चस्पा कर ढोल नगाड़े बजाकर कराई मुनादी*
*➡️जिलाबदर अभियुक्त अर्से आलम,मुस्तफा उर्फ पप्पू तथा मीर अहमद उर्फ मीरू को पनाह देने वालो पर भी होगी कडी कार्यवाही,, संजीव शर्मा*
*सहारनपुर*/
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा,पुलिस अधीक्षक देहात सागर जेन के कुशल निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के मध्यनजर कानून एवम सुरक्षा के दृष्टिगत अपराधियों पर बड़े स्तर पर जिला बदर की कार्यवाही जबरदस्त तरीके चल रही है।आज दोपहर थाना बड़गांव प्रभारी संजीव शर्मा ने स्वम अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल राज तोमर व विनोद के साथ माननीय अपर जिला मैजिस्ट्रेट-प्रशासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई के साथ पालन करते हुए यूपी गुंडा एक्ट-3 के तहत 6 माह के लिए जिला बदर किए गए अभियुक्त अर्से आलम पुत्र जाबीर,मुस्तफा उर्फ पप्पू पुत्र वहीद एवम मीर अहमद उर्फ मीरू पुत्र सगीर तीनों ही निवासी ग्राम नूनाबडी थाना बड़गांव के घर पहुंचकर पहले तो नोटिस चस्पा किया,उसके बाद ढोल नगाड़े बजाकर मुनादी कर सख्त हिदायत दी गई,कि यदी कोई भी सख्श इन जिला बदर अपराधियो अर्से आलम,मुस्तफा उर्फ पप्पू व मीर अहमद उर्फ मीरू को पनाह देगा,तो होगी सख्त कार्रवाई।उसके बाद इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने सभी ग्राम वासियों को भी सख्त हिदायत दी,कि कोई भी जिलाबदर तीनो अभियुक्तो को पनाह ना दे,यदी कोई भी ग्रामवासी इन तीनो अभियुक्तो को शरण देते हुए पाया गया,तो होगी संगीन धाराओ में सख्त से सख्त कार्रवाई।
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी