मिर्जापुर से बसन्त कुमार गुप्ता की रिर्पोट यूपी आजतक
मिर्जापुर28मार्च24*बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न*
पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 28 मार्च 2024 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में मिर्जापुर जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन स्थान कन्धा एंड ब्रदर्स बरोधा कचरा मा, शिवजोर पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरेंद्र बहादुर भारती मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर एवं विशिष्ट अतिथि लक्ष्मण राम एडवोकेट मुख्य मंडल प्रभारी मिर्जापुर ने बाबा साहब व काशीराम साहब के चित्र पर पुष्प अर्चित किया मुख्य मंडल प्रभारी अमरेंद्र बहादुर भारती ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती उत्तर प्रदेश में चार चार बार सरकार रही एवं लोगों को मान सम्मान स्वाभिमान में देने तथा स्वर समाज को भी मान सम्मान दिया आने वाले 2024 के लोकसभा के चुनाव में बीएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के आदेश अनुसार मिर्जापुर 79 लोकसभा प्रभारी प्रत्याशी मनीष त्रिपाठी को मिर्जापुर मंडल के मुख्य प्रभारी ने घोषणा किया आप सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी से अपील है कि हम लोग के बीच में मनीष त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाकर बहन मायावती ने भेजा है आप सभी कार्यकर्ता तन मन धन से लगकर मिर्जापुर में नीला परचम लहरा करके मनीष त्रिपाठी को जीता करके बहन कुमारी मायावती को इस देश का प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे वक्ताओं में गुड्डू राम चमार शशि भूषण वैजनाथ जिला अध्यक्ष राजकुमार भारती सद्दाम राईन रामचंद्र बिना जय रामपाल आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया संचालन यशवंत राव ने किया मंच पर उपस्थित महेश कुमार भगवान दास रतन सूर्यभान पूर्व विधायक श्रीरामपुर विधायक जिला पंचायत सदस्य राकेश कुंज जयशंकर पाल साजन गौतम विनोद जोशी राकेश पटेल महादेव कॉल रवि राय मनी पटेल अविनाश गौतम रामसागर राव मुन्नालाल गौतम महेंद्र भारती अनिल मौर्य राजेश गौतम राजू भारती मोहम्मद शाहिद धनेश्वर गौतम चंडबली शशि प्रताप आदि लोग उपस्थित रहे
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण