कौशाम्बी28मार्च24*बैशकाटी गांव में होली मिलन समारोह का आयोजन*
*महेवाघाट कौशाम्बी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के बैशकाटी गांव में 27 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन ग्राम प्रधान संतोष सिंह के द्वारा किया गया जिसमें लोकगीत एवं फगुआ का आयोजन किया गया जिसमें तमाम ग्रामीणों ने खूब रंग गुलाल उड़कर एक दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया लोक गायक देशराज पटेरिया राम भवन एवं लालती देवी ने अपने गीतों के माध्यम से अबीर गुलाल उड़ाया जिसमें मुख्य रूप से रामविलास संतलाल राम हरक लालता दिवाकर एवं तमान ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*