बाराबंकी28मार्च24*होली के दिन लापता हुए युवक का शव लखनऊ की इंदिरा नहर में बरामद
– मृतक युवक के चेहरे, सिर व शरीर के निचले भाग पर चोट के निशान
बाराबंकी। शहर कोतवाली के सत्यप्रेमी नगर मोहल्ले का रहने वाला एक 30 वर्षीय युवक होली वाले दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जिसका शव बुधवार को लखनऊ के गोसाईगंज थाना स्थित इंदिरा नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में बहता पाया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से मिली जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने देर रात पुलिस की मदद से नहर से शव को बाहर निकाला। जिसके बाद पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यहां परिजनों ने शव के चेहरे, सिर सहित पैरों पर मिले गंभीर चोटों के निशान से युवक की हत्या की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक शहर के सत्य प्रेमी नगर मोहल्ला निवासी महेश कश्यप (30)पुत्र स्वामी दयाल होली के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। इसके संबंध में परिजनों ने 24 घंटा खोजबीन करने के बाद शहर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश जारी कर दी। लेकिन शहर कोतवाली पुलिस युवक की तलाश करती भी तो कैसे क्योंकि वह लखनऊ के गोसाईगंज स्थित इंदिरा नहर में बह रहा था। युवक वहां कैसे पहुंचा इसके संबंध में परिजनों को कोई जानकारी नहीं है। पूछने पर मृतक युवक के बड़े भाई नरेश बताते हैं कि महेश घर का कमाऊ पूत था। वह शहर के छाया चौराहे के पास स्थित प्रसिद्ध मिठाई की दुकान के ठीक सामने पान की दुकान चलाता था। भाइयों में सबसे अधिक आमदनी उसकी थी। लेकिन उसके साथ यह किसने किया और वह लखनऊ की इंदिरा नहर में कैसे पहुंचा, इसके संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वह बताते हैं कि मोबाइल पर सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो आया। जिसमें एक युवक का शव इंदिरा नहर में बहता हुआ देखा जा रहा था। मृतक युवक के महेश होने की शंका पर हम आनन-फानन में शहर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जहां लखनऊ पुलिस की मदद से युवक को बाहर निकाला गया। जिसके शरीर पर चोटों के गंभीर निशान पाए गए। जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अब आने वाली पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इधर शहर कोतवाली पुलिस मामले की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है। जिसमें छाया चौराहे पर 2 बजकर 20 मिनट पर महेश की आखिरी लोकेशन मिल रही है। जहां महेश अकेला देखा जा रहा है।

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*वाहे गुरु जी दा खालसा, वाहे गुरु जी दी फतेह
नोयडा28अक्टूबर25*भारतीय युवा कांग्रेस की संगठनात्मक एवं समीक्षा बैठक आज गौतमबुद्धनगर ज़िले में आयोजित हुई।
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25*पलिया विधायक रोमी साहनी की पहल पर मुख्यमंत्री ने सभी ग्राम प्रधानों को आज लखनऊ बुलाया है