April 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ28मार्च24*यूपीआजतक न्यूज पर प्रदेश की बड़ी खबरें

लखनऊ28मार्च24*यूपीआजतक न्यूज पर प्रदेश की बड़ी खबरें

लखनऊ28मार्च24*यूपीआजतक न्यूज पर प्रदेश की बड़ी खबरें

➡लखनऊ- निर्वाचन आयोग से मिला बीजेपी का डेलीगेशन,मुलाकात के बाद यूपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान ,गर्मी का सीजन है लिहाजा आयोग से मांग की-भूपेंद्र,बूथ पर पानी, बैठने समेत व्यवस्थाएं की जाएं-भूपेंद्र,सीनियर सिटीजन के लिए अलग से व्यवस्थाएं-भूपेंद्र,वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने की आयोग से डिमांड- भूपेंद्र,समाजवादी पार्टी में उथल पथल मची हुई है-भूपेंद्र,सपा में बार बार प्रत्याशी बदल रहे है- भूपेंद्र.

➡लखनऊ- महिला पहलवान के साथ मारपीट में आया नया मोड़, प्रत्युश शुक्ला का महिला पहलवान पर मारपीट आरोप, पुलिस की मौजूदगी में महिला, साथी करते रहे मारपीट, पुलिस पर महिला का मेडिकल नहीं कराने का आरोप, महिला पहलवान पर आरोपी ने ड्रग लेने का लगाया आरोप,आरोपी ने महिला पर लगाया झूठा केस लिखवाने का आरोप, मारपीट का सोशल मीडिया पर कल हुआ था वीडियो वायरल, लखनऊ के थाना गोल्फ सिटी इलाके का मामला.

➡लखनऊ- रमजान में निकलेंगे दो ऐतिहासिक जुलूस,19वीं और 21 रमजान के ऐतिहासिक जुलूस,पुराने लखनऊ में निकाले जाएंगे ताबूत के जुलूस,जुलूसों को लेकर रहेगी पुलिस की कड़ी सुरक्षा ,जुलूसों की ड्रोन और सीसीटीवी से होगी निगरानी,सोशल मीडिया पर पुलिस करेगी विशेष निगरानी,मॉनिटरिंग के लिए थाना चौक में बनेगा कंट्रोल रूम,हजरत इमाम अली की याद में निकाले जाएंगे जुलूस.

➡लखनऊ- शारजाह से लाई गई सिगरेट एयरपोर्ट पर पकड़ी गई,5 लाख की विदेशी सिगरेट कस्टम विभाग ने पकड़ी,10 दिनों में तीसरी बार सिगरेट की तस्करी पकड़ी गई,शारजाह से लेकर आया था व्यक्ति विदेशी सिगरेट,2 महीने में एक करोड़ से ज्यादा की सिगरेट पकड़ी.

*लखनऊ- सूत्रों के हवाले से सपा से एक और बड़ी खबर,नोएडा के टिकट फिर बदलेगी समाजवादी पार्टी*,डॉक्टर महेंद्र नागर को फिर से टिकट देगी सपा,राहुल अवाना का टिकट काट दिया गया,राहुल नही अब महेंद्र नागर सपा से नोएडा कैंडिडेट,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नोएडा का टिकट बदला.

*लखनऊ- सपा ने 18 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव स्टार प्रचारक, प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी चुनावी प्रचार करेंगे, स्टार प्रचारकों की सूची में डिंपल यादव, जया बच्चन, शाहिद मंजूर, महबूब अली भी स्टार प्रचारक बने.*

➡मैनपुरी- मैनपुरी में धर्मेंद्र यादव का दो दिवसीय चुनावी दौरा, यूपी से मोदी आये थे, यूपी से ही मोदी जाएंगे-धर्मेंद्र यादव, कंगना रनौत की अश्लील फोटो वायरल पर बोले धर्मेंद्र यादव,समाजवादी पार्टी ने महिलाओं की हमेशा सम्मान किया-धर्मेंद्र, रामगोपाल यादव पूरे प्रदेश की राजनीति पर नज़र रखते-धर्मेंद्र, अगर वह बोल रहे है तो ठीक है की 40 सीट जीत रही सपा-धर्मेंद्र, बीजेपी के पास अब कोई फ़ार्मूला बचा नहीं – धर्मेंद्र यादव, मैनपुरी के लोगों को बीजेपी प्रभावित नहीं कर पाएगी-धर्मेंद्र, डिंपल यादव मैनपुरी से तीन लाख से अधिक वोटो से जीतेंगी- धर्मेंद्र, बीजेपी एजेंसियों को टूल के तौर पर इस्तेमाल कर रही- धर्मेंद्र.

➡मुरादाबाद- ओवैसी के ट्वीट पर एसटी हसन का बयान,ओवैसी ने बातचीत में कहा था नहीं मिलेगा टिकट-हसन,लोकसभा में बातचीत के दौरान मुझसे बोला था- हसन,’कहा था सपा मुस्लिम लीडरशिप खत्म करना चाहती है’,मैंने ओवैसी की ये बात हंसी मजाक में टाल दी-हसन,’आजम खान से मेरी तुलना गलत,वो देश के नेता है’.

➡वाराणसी- विश्वनाथ मंदिर में 1 वर्ष में 58.5 करोड़ की धनवर्षा,कॉरिडोर बनने से 200 प्रतिशत बढ़ी मंदिर ट्रस्ट की आय,बीते दो सालों में 13 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे विश्वनाथ मंदिर,विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने जारी किया आंकड़ा,गर्मी को देखते मंदिर प्रशासन अभी से शुरू की तैयारी,श्रद्धालुओं के सहूलियत के लिए लगाए जायेंगे जर्मन हैंगर,मंदिर परिसर में बनाए जायेंगे मेडिकल हेल्प डेस्क.

➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में सपा प्रत्याशी के विवाद में ओवैसी की एंट्री,एसटी हसन के संपर्क में थे असदुद्दीन ओवैसी,ओवैसी ने पहले ही टिकट न मिलने की आशंका जताई थी,अकलियत समाज का प्रतिनिधित्व खत्म नहीं होने देंगे-ओवैसी,’ये अकलियतों की सियासी नुमाइंदगी खत्म करने की साजिश’,आपके नेता को सिर्फ आपका वोट चाहिए- ओवैसी.

➡चित्रकूट- अपहरण, फिरौती, हत्या के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, 25 हजार के इनामी आरोपी के पैर में लगी गोली, आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया भर्ती, व्यापारी के 16 वर्षीय बेटे के अपहरण में फरार था आरोपी, पुलिस 3 आरोपियों को पहले ही भेज चुकी थी जेल, अपहरण, फिरौती, हत्या में मास्टरमाइंड था हत्या आरोपी, सरधुआ थाना क्षेत्र के लामियारी गांव के पास से गिरफ्तारी, एसपी अरुण कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा.

*मथुरा- मथुरा से इस वक्त की बड़ी खबर,ससुरालियों ने दामाद को जिंदा जलाया,पिता के सामने बेटा की जलाकर की हत्या*,मृतक का ससुरालीजनों से चल रहा था विवाद,समझौते के लिए पुलिस ने बुलाया था थाने,पिता और बेटा बाइक से आ रहे थे थाने,ससुराल पक्ष के 6-7 लोगों ने की वारदात ,परिजनों ने थाना घेरा, जमकर किया हंगामा,थाना हाइवे से चंद कदम की दूरी पर वारदात.

➡उधमसिंहनगर- सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे उधमसिंहनगर,डेरा प्रमुख के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए,बीजेपी के प्रत्याशी अजय भट्ट भी मौजूद रहे,पुलिस को दोषियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश,घटना की जांच के लिए SIT गठित – सीएम.

About The Author

Taza Khabar