भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर27मार्च24*होली मिलन समारोह का रेलवे यात्री संघ के द्वारा आयोजन
भागलपुर बिहार में रेलवे यात्री संघ विष्णु खेतान के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भागलपुर रेलवे स्टेशन के एस एस ,जीआरपी थाना प्रभारी, आर पी एफ थाना रणधीर कुमार, मनोज बुधिया,राजेश टंडन, कोतवाली थाना प्रभारी, लालू शर्मा, इत्यादि लोगों की उपस्थिति थी,और ठंढई, रसगुल्ला, और सभी को राम लला की तस्वीर ,और गमछा पहना कर सभी को समानित किया गया ।रंगों के इस महापर्व में अबीर गुलाल के साथ सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया और आपस में सभी गले मिलकर सभी ने होली की बधाई दी।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।