August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झाँसी24मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की प्रमुख खबरें

झाँसी24मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की प्रमुख खबरें

झाँसी24मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मऊरानीपुर की प्रमुख खबरें

मऊरानीपुर । खदियन चौराहे से लेकर ग्राम टकटौली, मैलवारा तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का निर्माण हो जाने से ग्राम पंचायत रौनी में गांव के गंदे पानी की निकासी का रास्ता बंद हो जाने से मैन रोड़ नयापुरा हरिजन बस्ती स्थित मुहल्लों में नापदानों का गन्दा पानी जगह-जगह ठहरने से पूरी रास्ता कीचड़ में हमेशा भरा रहने से बच्चों, बुजुगों, महिलाओं तथा ग्रामीणों को आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत रौनी निवासी भरतलाल सैन, पंकज अहिरवार, राहुल अहिरवार, भागीरथ चौधरी, दीनदयाल अहिरवार, नंदू अहिरवार, नेपाल अहिरवार आदि ग्रामीणों ने क्षेत्रपंचायत, जिला पंचायत, विधायक या सांसद निधि से पानी की निकासी के लिए नाला का निर्माण कराये जाने की मांग की है।

मऊरानीपुर। भारतीय जनता पार्टी चुरारा मंडल की कामकाजी बैठक ग्राम पंचायत चुरारा स्थित स्वामी अखंड विशंभरानंद स्कूल में महेंद्र गुरुदेव विधानसभा प्रभारी एवं विधानसभा संयोजक राजेंद्र राहुल, सत्येंद्र खरे जिला मंत्री के आतिथ्य में तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाहा की अध्यक्षता व राजेंद्र सिंह चौहान के संचालक में आगामी लोकसभा चुनाव में माइक्रो मैनेजमेंट की आवश्यक बैठक शनिवार को संपन्न हुई। जिसमें पार्टी के पदाधिकारियों, मोर्चो के मंडल अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों को समझाया गया कि हम सभी पार्टी के लोगों को लोकसभा चुनाव में आचार संहिता का पालन करते हुए बूथ स्तर पर पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने का मंत्र देते हुए प्रत्येक जाति वर्ग के व्यक्ति को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ना के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया गया। वही पन्ना प्रमुखों को जिम्मेदारी देते हुए एक-एक व्यक्ति तक संपर्क करने का लक्ष्य देते हुए सभी पदाधिकारी को उनके दायित्व के अनुसार जिम्मेदारियां बांटी गई। बैठक में प्रवेश शर्मा, सत्यवती मिश्रा, गोमती देवी, राघवेंद्र सिंह चौहान, बृजेश पटेल, टिंकू चतुर्वेदी, सुरेन्द्र द्विवेदी, लखनलाल भदौरिया, जगत रिछारिया, गनेश सोनी, सुभाष मौर्य, महेश श्रीवास, राहुल सिंह सोलंकी, जबर प्रसाद चढ़ार, मुमताज खान, जुम्मन सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मऊरानीपुर । रमजान माह के चलते क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में भण्डरा बिजली घर से सुबह पांच से बिजली की कटौती हो जाने से रोजेदारों को परेशानी हो रही है। मुस्लिम समाज के लोगों ने विधुत विभाग से रमजान माह के चलते सुबह शाम होने वाली बिजली की कटौती बन करने की मांग की है।

मऊरानीपुर । राशन वितरण में नई व्यवस्था लागू हो जाने से कोटेदारों के अलावा कार्ड धारकों को राशन सामग्री लेने में काफी इंतजार करना पड़ रहा है। क्षेत्र के राशन विक्रेताओं ने बताया कि पाकस मशीन में नैटवर्ग सही तरीके से नही आने से शासन स्तर से बदली गई नई व्यवस्था के चलते राशन सामग्री वितरण में परेशानी आ रही है जिससे समय अधिक लग रहा है।

Taza Khabar