भागलपुर19मार्च24*सोशल मीडिया पर हथियार लहराना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर सोशल मीडिया पर हथियार लेकर फोटो पोस्ट करना हथियार लहराना हर्ष फायरिंग करना एक कानूनन अपराध है, लेकिन ऐसी घटना सोशल मीडिया पर अक्शर सामने आ रही है , ऐसा ही मामला फेसबुक के पोस्ट पर दिखा जहां युवक अपने हाथ में हथियार लहराता हुआ फोटो पोस्ट किया था , हथियार लहराते हुए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करना उक्त युवक को भारी पड़ गया उस युवक की पहचान अकबरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत छीट मकनपुर का रहने वाला रविंद्र यादव का पुत्र सुमन यादव उर्फ जय जय यादव के रूप में हुई है , पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया है, इसकी जानकारी प्रेस वार्ता कर सीटीएसपी राज ने दी। उन्होंने यह भी बताया कि आर्म्स एक्ट में युवक 2019 में एक बार जेल भी जा चुका है।
More Stories
नई दिल्ली7अगस्त25*दिल्ली निवासी दिनेश सिंह बनाये गए भकियूं (नैन) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाये गए।
*मुंबई 07अगस्त25*से प्रतापगढ़ निवासी युवक की STF द्वारा गुप्त गिरफ्तारी, परिवार ने जताई फर्जी एनकाउंटर की आशंका*
हिमाचल07अगस्त25*बहु मौसम संबंधी चेतावनी मुख्यबिंदु