भागलपुर19मार्च24*बरारी में फांसी लगा कर महिला ने की आत्महत्या*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार यूपीआजतक
भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के पासी टोला मोहल्ले में पानी प्लांट में काम करने वाले कुंदन चौधरी की पत्नी रिंकी देवी (27) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की जबकि एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंच कर विभिन्न तरह के साक्ष्यों को एकत्रित किया है और घटना स्थल और शव की फोटोग्राफी भी की है। महिला का मायका कहलगांव के भदेर गांव में है। घटना के बाद परिजनों और पुलिस के स्तर से मृतका के मायके वाले परिजनों को सूचित किया गया है बरारी थाना पुलिस परिजनों का फर्द बयान लेने का प्रयास कर रही थी जबकि शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।मृतिका के पति कुंदन चौधरी और सास विमला देवी ने बताया कि रिंकी को तीन बच्चे रिद्धि, सिद्धि और आदर्श है. रिद्धि, सिद्धि सर्दी जुकाम से पीड़ित थे, उसे लेकर रिंकी देवी चिकित्सक के यहां दिखाने गयी थी. वहां से लौट कर आने के बाद रिंकी ने पीने के लिए पानी जमा किया. घर में झाड़ृ लगायी। फिर छत पर सूखने के लिए दिए गये कपड़े को उतार लायी. इसके बाद रिंकी देवी अपने बच्चों से अलग हो कर दूसरे कमरे में चली गयी और फंखे में फंदा डाल कर झूल गयी. उस वक्त रिंकी सांस विमला देवी घर के पास ही अपने छोटे से दुकान पर थी. उसका जेठ ज्वाला चौधरी और गोतनी प्रीति कुमारी काम पर गये थे. रिंकी को फंदे पर झूलते हुए सबसे पहले उसके बच्चों ने देखा और अपनी दादी विमला देवी को सूचना दी. विमला देवी ने मोबाइल फोन के माध्यम से मामले की सूचना रिंकी के पति कुदंन चौधरी को दी. कुंदन चौधरी आनन फानन में मौके पर पहुंचे और जिंदा होने की संभावना में शव को नीचे उतारा. लेकिन तब तक रिंकी की मौत हो चुकी थी।
More Stories
लखनऊ28सितम्बर25*निगोहा थाना क्षेत्र के बक्तौरीखेड़ा में बीते दो वर्ष से कराया जा रहा था धर्मान्तरण
मथुरा 28 सितंबर 2025*ब्रज बालन की बगिया” पत्रिका का विमोचन
मथुरा 28 सितंबर25*“MISSION SHAKTI” * थाना वृन्दावन*