कौशाम्बी17मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[17/03, 7:47 pm] +91 99191 96696: *बसुहार गांव के तालाब की भूमि पर हलका लेखपाल ने कराया निर्माण*
*कौशाम्बी।* उच्च न्यायालय तथा शासन द्वारा बार बार आदेश देने के बाद भी हलका लेखपाल अपनी भ्रष्ट कार्यशैली को सुधाराने का तनिक भी प्रयास नही कर रहा है। चायल तहसील के बसुहार गांव मे तैनात हलका लेखपाल को उच्च न्यायालय व योगी सरकार के आदेशों के विपरीत कार्य करने पर तनिक भी भय नहीं रह गया है पूर्व की सपा सरकार के दुष्य विचारो की मानसिकता से प्रेरित बसुहार गाँव का हलका लेखपाल खसरा खाता गाटा संख्या 913 तालाबी नम्बर की भूमि मे कई अवैध निर्माण करा दिया है यही नहीं हलका लेखपाल द्वारा गाँव की कई सुरक्षित भूमि मे अवैध निर्माण तथा कब्ज़ा करा रखा है जिसके पिछे हलका लेखपाल का निजी आर्थिक स्वार्थ का लाभ है जो ग्रामीणों मे चर्चा का विषय बना हुआ है हलका लेखपाल के इस कृत्य से योगी सरकार की छवि धूमिल हो रही है हलका लेखपाल इतना दबंग प्रवृति का है जिसके भय से ग्रामीण शिकायत करने की हिम्मत नहीं कर पा रहे है दबंग हलका लेखपाल के कृत्य को राजस्व के उच्च अधिकारी पूर्णतः भली भाति जानते हुए भी दबंग लेखपाल के कृत्य पर अंकुश लगाने मे भय खाते हैं सपा मानसिकता का लेखपाल सरकार मे अपने आप को जनपद का उच्च अधिकारी से ऊपर का अफसर समझ रहा है जिससे अपने निजी स्वार्थ के लिए गाँव की सुरक्षित भूमि मे अवैथ निर्माण तथा कब्ज़ा करा रखा है अगर लेखपाल के भ्रष्ट कार्यशैली की निष्पक्ष जाँच करायी गयी तो हलका लेखपाल पर कड़ी कार्यवाही होना तय है।
*सुशील केसरवानी वरिष्ठ पत्रकार ब्यूरो चीफ अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9838824938*
[17/03, 7:47 pm] +91 99191 96696: *कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1950*
*दूरभाष नम्बर 05331-232796,05331-232132 एवं 05331-232030*
*कौशाम्बी।* जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने अवगत कराया है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित ई-डिस्ट्रिक्ट लैब में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है,जिसका टोल फ्री नम्बर 1950 तथा दूरभाष नम्बर 05331-232796, 05331-232132 एवं 05331-232030 है। मतदाता इन नम्बरों पर कॉल कर निर्वाचन से सम्बन्धित सहायता/शिकायत दर्ज करा सकतें है। कन्ट्रोल रूम 24 घण्टे संचालित रहेंगा। कर्मचारियों की 08-08 घण्टे की शिफ्ट वार ड्यूटी लगायी गयी है। अधिशासी अभियन्ता, सिचाई जगदीश लाल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता कन्ट्रोल रूम के प्रभारी है।
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
[17/03, 7:51 pm] +91 98391 01290: *खेत में काम कर रहा बालक लापता*
*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का एक बालक खेत में काम करते वक्त अचानक लापता हो गया है जिससे परिवार के लोग परेशान हो गए हैं घटना को तीन दिन बीत चुके हैं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है जानकारी के मुताबिक नंगी पासी उम्र 16 वर्ष पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद ग्राम टेंन शाह अलमाबाद थाना मंझनपुर 14 मार्च को अपने माता-पिता के साथ गांव के खेत में काम कर रहे थे खेत में काम कर रहे अपने माता-पिता जी से बालक ने कहा कि मैं जा रहा हूं घर और घर ना जाकर के किसी अन्य रास्ते पर वह चला गया और रास्ता भटक गया बालक के गायब होने के बाद परिवार वालों ने काफी खोजबीन की लेकिन अभी तक परिवार वालों को किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं मिली है रिश्तेदारी में भी पता लगाने पर जब बालक के बारे में जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने 16 तारीख को थक हार कर पुलिस को सूचना दी और पुलिस भी जांच में जुड़ गई है
*सुबोध केशरवानी अखण्ड भारत सन्देश समाचार पत्र मंझनपुर*
[17/03, 8:17 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *03 अदद देसी बम के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*
*कौशांबी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक नीरज कुमार सिंह व उप निरीक्षक छोटेलाल सरोज मय हमराह पुलिस बल द्वारा गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त रामबाबू पुत्र मेड़ीलाल निवासी जमदुवा थाना करारी जनपद कौशांबी को सालेपुर महेंद्र तिराहे के पास से 03 आदत देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 48/24 धारा 5/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया
*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र नारा जनपद कौशांबी 9648709715*
[17/03, 8:18 pm] +91 81156 50600: *नगर पंचायत में लगे सीसीटीवी कैमरा बने शोपीस*
*अझुवा कौशांबी* सुरक्षा के मद्देनजर नगर पंचायत अझुवा के प्रमुख चौराहा एवं सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए 6 सीसीटीवी कैमरे शोपीस बनकर रह गए चौकी पुलिस ने बताया नगर पंचायत द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग चौकी पुलिस करती है सीसीटीवी कैमरा लगाने कुछ माह बाद ही कैमरा में कोई फुटेज नहीं मिल पा रही है। इसकी मरम्मत करने में नगर पंचायत उदासीन बना हुआ है ऐसे में कस्बे में कोई बड़ी वारदात हो जाए तो अपराधियों को शिनाख्त करना पुलिस के लिए मुश्किल हो जाएगा जिस उद्देश्य से सीसीटीवी कैमरे लगाए थे इसका मकसद पूरा नहीं हो रहा है सीसीटीवी कैमरा खराब होने के पीछे नगर पंचायत कर्मियों की उदासीनता बताई जा रही है नगर पंचायत के व्यस्ततम चौराहा भोला चौराहा,शायरी माता तिराहा सब्जी मंडी,टांडा मोड़,टेंडरी मोड़ के पास सीसीटीवी कैमरा लगाया गया था जिसका उद्घाटन जिले के कप्तान ने किया था भोला चौराहे के पद कैमरे जमीन या आसमान की ओर निगाहबानी कर रहा है।अझुवा चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य ने बताया पिछले 2 माह से सीसीटीवी खराब है जिसकी शिकायत नगर पंचायत के जिम्मेदारों से कई बार की गई किंतु सीसीटीवी कैमरा ठीक नही कराया गया है।
*सन्त लाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश अझुवा जनपद कौशांबी 8115650600*
[17/03, 8:18 pm] +91 81156 50600: *ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली हावड़ा डाउन लाइन पर एक वृद्ध महिला की ट्रेन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रमपतिया उम्र लगभग 64 वर्ष पत्नी रामेश्वर निवासी अखाड़ा पर कनवार बीती देर रात्रि लगभग 10.30 बजे रेल ट्रैक उस पार अपने दूसरे घर जा रही थी ट्रैक पार करते समय डाउन लाइन पर किसी ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे वृद्ध महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई सूचना पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर औपचारिकता में जुट गई।
*सन्त लाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश अझुवा जनपद कौशांबी 8115650600*
[17/03, 8:18 pm] +91 81156 50600: *ससुरालयों की प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर महिला ने किया था सुसाइड, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के कनवार रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कॉलोनी में बीते 16 मार्च को महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी आत्महत्या की सूचना पर पहुंचे मृतक महिला आस्था मिश्रा के पिता सुरेश मिश्रा निवासी ग्राम बेरी कोहड़ार मेजा ने आस्था के पति अमित मिश्रा, सास उषा देवी ,ससुर अश्वनी कुमार मिश्र निवासी म्लाधर चिल्ह मिर्जापुर के खिलाफ सैनी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है सुरेश मिश्र ने कहा उन्होंने अपने हैसियत के अनुसार 24 मई 2020 को आस्था की शादी अमित से की थी कुछ दिनों बाद ही गाड़ी दान दहेज के लिए उनकी पुत्री को परेशान किया जाने लगा जिसकी शिकायत बेटी अपनी मां से फोन पर देती रही, घर में मिले कमरे में रहने नही देते थे।किसी तरह समझा बुझा कर ससुराल में रहने के लिए कहा जाता था,आस्था का पति रेलवे विभाग में कनवार स्टेशन क्षेत्र में ट्रैक मेंटेनर है आस्था अमित के साथ रेलवे कालोनी कनवार में रहने लगी,लेकिन प्रताड़ना से तंग आकर आस्था ने 16 मार्च शनिवार को सुसाइड कर लिया।सैनी कोतवाली पुलिस ने ससुर,सास ,पति पर 498ए,304बी0सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत छानबीन में जुट गई वही पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक महिला ने सुसाइड नोट में लिखा था इतना डिप्रेशन में वह नही जी सकती वह जा रही है,यदि उसके माता, पिता ,पति को परेशान किया गया तो खा जाऊंगी। कुछ शब्द अंग्रेजी में भी लिखे थे।
*सन्त लाल मौर्य पत्रकार अखंड भारत संदेश अझुवा जनपद कौशांबी 8115650600*
[17/03, 8:19 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशांबी* जनपद में चलाए जा रहे यातायात से संबंधित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध साधन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 121 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 02 वाहनों को सीज किया गया
*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र नारा जनपद कौशांबी9648709715*
[17/03, 8:21 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *जनपद में एक वांछित व चार वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
*कौशाम्बी।* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सैनी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त गुड्डू उर्फ निरंजन लाल पुत्र स्व0 इन्द्रपाल नि0 त्रिलोकपुर थाना सैनी जनपद कौशाम्बी को त्रिलोकपुर से गिरफ्तार किया गया। वारण्टी अभियुक्तों में बहोरे लाल पुत्र दुखीलाल नि0 हिसामपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी, वारंटी अभियुक्तों राम नरेश पुत्र देवनाथ व सुनील पुत्र उमेश नि0गण पूरब शरीरा थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी एवं आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वारंटी अभियुक्त सन्तोष सिंह पुत्र गुलाब सिंह नि0 मुजाहिदपुर थाना संदीपनघाट जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया ।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र नारा जनपद कौशांबी9648709715*
[17/03, 8:28 pm] +91 96216 39625: *सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी।**जपनद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कड़ाधाम उ०नि० रणजीत सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा गस्त/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्त जुगेन्द्र पटेल पुत्र राम सेवक नि० फरीदगंज थाना कड़ाधाम एवं धर्मेन्द्र कुमार पुत्र स्व० अनन्त कुमार मिश्रा नि० दारानगर थाना कड़ाधाम को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया। मालफड़ से 1870 रुपये तथा जामातलाशी से अभियुक्त जुगेन्द्र के कब्जे से 230 रुपए व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर तथा अभियुक्त धर्मेन्द्र के कब्जे से 310 रुपए व तमंचा 12 बोर 01 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर एवं 52 अदद तास के पत्ते बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 44/24 धारा 13 जुआ अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया।
*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[17/03, 8:28 pm] +91 96216 39625: *नारी सुरक्षा स्वालंबन में अभियान चलाकर किया गया जागरूक*
*कौशांबी।**नारी सुरक्षा/स्वावलंबन की दिशा में चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला थाना पुलिस टीम द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में भ्रमण किया गया इस दौरान बालिकाओं/महिलाओं को उनके अधिकारों के संबंध में जागरूक किया गया तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई।
*राजकुमार पत्रकार अखंड भारत संदेश पूरामुफ्ती 9621639625*
[17/03, 8:51 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशांबी* जनपद में चलाए जा रहे यातायात से संबंधित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानों व यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध साधन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया/चार पहिया वाहनों को चेक किया गया यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 121 वाहनों का ई-चालान किया गया तथा 02 वाहनों को सीज किया गया
*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र नारा जनपद कौशांबी9648709715*
[17/03, 8:55 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *07 राशि भैंस व पड़वा को क्रूरता पूर्वक पिकअप में भर कर ले जाते हुए 02 अभियुक्तों को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया*
*कौशांबी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस उप निरीक्षक राम सजीवन साहू व उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव मय हमराह पुलिस बल द्वारा ग्रस्त/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों अयूब पुत्र नसीम अहमद ,अफतार पुत्र गुलजार निवासी गण पारा हसनपुर थाना करारी को 01 अदद पिकअप यू पी 73 टी 2936 में 02 राशि भैंस व 01 राशि पड़िया व 04 राशि पड़वा को ठुस ठुस कर भरकर ले जाते हुए तुर्तीपुर बड़ा पाचंभा मार्ग से गिरफ्तार किया गया जामा तलाशी से अभियुक्त अयूब के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्त अफतार के कब्जे से 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 47/24 धारा 11(1)घ पशु क्रूरता अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों का चालान माननीय न्यायालय किया गया
*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र नारा जनपद कौशांबी 9648709715*
[17/03, 9:05 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सोशल मीडिया पर महिला की आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशाम्बी।* पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक पीड़िता द्वारा उपस्थित होकर शिकायती पत्र के माध्यम से बताया गया कि एक युवक द्वारा उसका आपत्तिजनक वीडियो/फोटो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर क्राइम थाना को नियमानुसार विधिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
ज्ञात हो कि इस क्रम में रविवार को साइबर क्राइम थाना पुलिस प्र0नि0 गणेश प्रसाद सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0सं0 46/24 धारा 507/509ख/354डी भादवि व 67 आईटी एक्ट से संबन्धित वांछित अभियुक्त छोटू उर्फ प्रदीप गुप्ता पुत्र चुनबदिया नि0 पौहार थाना बदौसा जनपद बांदा को नहर पुलिया करारी मोड के पास से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र नारा जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
लखनऊ15अगस्त25* निदेशक सूचना विशाल सिंह ने सूचना निदेशालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया।*
लखनऊ15अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10.30 बजे की बड़ी खबरें……………..
नई दिल्ली15अगस्त25*’दीवाली पर देशवासियों को मिलेगा बड़ा तोहफा’, पीएम मोदी ने लाल किला से कर दिया बड़ा एलान*