सहारनपुर13मार्च24*आज धू्म्रपान निषेध दिवस है,इसी के उपलक्ष्य में आज पुलिस लाईन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच केम्प लगाया गया*
*➡️स्वास्थ्य जांच केम्प का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा रिबन काटकर किया गया*
*➡️तम्बाकू का प्रयोग ज्यादातर हृदय व फैफडो को प्रभावित कर उससे जुड़ी बिमारियों को जन्म देता है,,डाॅ,विपिन ताड़ा*
*➡️इस मोके पर डाक्टरो की एक टीम द्वारा एसएसपी सहित पुलिस के अधिकारियों एवम कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई*
*सहारनपुर*/
आज धू्म्रपान निषेध दिवस है।जिसको लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के बारे मैं जागरूक किया जाता है।धूम्रपान निषेध दिवस के उपलक्ष्य आज पुलिस लाईन मे एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया,जिसका उद्घाटन आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा रिबन काटकर किया गया।इस उद्घाटन के मोके पर एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा ने कहा,कि तम्बाकू का प्रयोग ज्यादातर हृदय एवम फेफड़ों को प्रभावित कर उससे जुड़ी बिमारियों को जन्म देता है,जो इंसान की जान के लिए हानिकारक है।डाॅ,विपिन ताड़ा ने कहा,कि धूम्रपान दिल के दौरे का प्रमुख कारक भी बनता है,यदी आपने खुद को हमेशा स्वस्थ रखना है,तो धूम्रपान से दूरी बनाए रखे।इसके बाद उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जांच भी कराई,और यही नहीं यहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवम कर्मचारियों तक ने जांच टीम से अपने स्वास्थ्य की जांच कराई।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।