August 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी08मार्च24*एक स्थान के सूखे पेड़ का परमिट लेकर कई स्थानों पर काट दिए गए हरे पेड़*

कौशाम्बी08मार्च24*एक स्थान के सूखे पेड़ का परमिट लेकर कई स्थानों पर काट दिए गए हरे पेड़*

कौशाम्बी08मार्च24*एक स्थान के सूखे पेड़ का परमिट लेकर कई स्थानों पर काट दिए गए हरे पेड़*

*कोखराज कौशाम्बी* **सिराथू तहसील क्षेत्र के काशिया पश्चिम गांव और उसके आसपास विभागीय साठगाँठ से लकड़ी माफिया बेखौफ तरीके से हरे पेड़ को काट रहे हैं एक स्थान पर सूखे पेड़ काटने का परमिट लेकर के कई स्थानों पर हरे पेड़ काटे जा रहे हैं विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं दो दिन से लगातार हरे महुआ के पेड़ काटे जा रहे है आशीष मिश्रा के गाटा संख्या 1757 रक्बा 0.0910 में 3 पेड व आषीश मिश्रा के नाम 4 पेड़ दूसरे कागज में इसी गाटा संख्या 1757 रक्बा 0.0910 में बना है जबकि इसी कागज पर 3 बीघा दूर बगैर परमीशन गलत तरीके से 4 पेड़ हरा महुआ हाइवे रोड किनारे वाचस्पति विद्यालय में सैनी डोरमा निवासी रामविलास नाम का लकड़ी माफिया ने हरे महुआ के विशाल पेड़ काट दिए हरे पेड़ काटे जाने के संबंध में जब वन दरोगा से बात की गई तो वह सही तरीके से नहीं बात कर रहे है डी एफ ओ से बात की गई तो उन्होंने जांच की बात कही है लकड़ी माफियाओं के विभागीय अधिकारियों से साठगाँठ के मामले की जिलाधिकारी ने जांच कराई तो अवैध तरीके से हरे पेड़ों के कटान का मामला उजागर होना तय है |

Taza Khabar