November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 6 मार्च 2024* सोना लूटने वाले गिरोह के 5 सदस्य काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब 6 मार्च 2024* सोना लूटने वाले गिरोह के 5 सदस्य काबू, पुलिस रिमांड पर

पंजाब 6 मार्च 2024* सोना लूटने वाले गिरोह के 5 सदस्य काबू, पुलिस रिमांड पर
साथी ने ही मुखबरी कर सोना लूटने का काम किया था : एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़
अबोहर, 06 मार्च (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़, एसपी आप्रेशनल करणवीर सिंह, डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन, डीएसपी बल्लुआना सुखविंद्र सिंह बराड़, सीआईए स्टाफ 2 के प्रभारी गुरदीप सिंह, एडीशनल एचएचओ सीआईए स्टाफ मनजीत सिंह, नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, हैडकांस्टेबल गुरदीप सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने सोना लूटने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को काबू करने में सफलता हासिल की है। फाजिल्का के एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि अन्ना के साथ सोने का काम करने वाला सन्नी सोनी ने ही मुखबरी कर अपने साथियों के साथ सोना लूटने की साजिश रची थी। जब अन्ना पुत्र हरीराम वासी अबोहर जब सरायरोहिला गाड़ी से उतरकर ई-रिक्शा पर चढ़ा तो सन्नी उर्फ सोनी अपने घर नई आबादी चला गया। घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी जश्नप्रीत सिंह उर्फ जश्न पुत्र परविंद्र सिंह उर्फ टीटू वासी सीडफार्म अबोहर, भरत कुमार पुत्र प्रेम कुमार उर्फ जहाज वासी संत नगरी गली नं.3, चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना पुत्र जरनैल सिंह वासी जम्मू बस्ती गली नं.5, अबोहर, कमल कुमार उर्फ शिव पुत्र प्रेम कुमार वासी गली नं.3 अबोहर जो गाड़ी में बैठकर आये और ई-रिक्शा पर जा रहे अन्ना के साथ मारपीट की और उसे गाड़ी में बैठा लिया। गोबिंदगढ़ टी प्वाईंट पर अन्ना से सोना लेकर उतार दिया और फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली। नगर थाना के प्रभारी नवप्रीत सिंह, सीआईए स्टाफ के प्रभारी गुरदीप सिंह, नगर थाना 2 के प्रभारी मनविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने अन्ना व सन्नी सोनी पुत्र सुरेश कुमार वासी गली नं. 21 नई आबादी से बारीकी से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। नगर थाना पुलिस ने अन्ना पुत्र हरीराम के बयानों पर मुकदमा नं. 38, 5.03.24 भांदस की धारा 365, 392, 506 आईपीसी के तहत पांचों आरोपियों जश्नप्रीत सिंह उर्फ जश्न पुत्र परविंद्र सिंह उर्फ टीटू वासी सीडफार्म अबोहर, भरत कुमार पुत्र प्रेम कुमार उर्फ जहाज वासी संत नगरी गली नं.3, चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना पुत्र जरनैल सिंह वासी जम्मू बस्ती गली नं.5, अबोहर, कमल कुमार उर्फ शिव पुत्र प्रेम कुमार वासी गली नं.3 अबोहर, सन्नी सोनी पुत्र सुरेश कुमार वासी गली नं. 21 नई आबादी के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया जायेगा। एसएसपी वरिंद्र सिंह बराड़ ने बताया कि रिमांड के दौरान बारीकी से पूछताछ की जायेगी।
फोटो:1, जानकारी देते एसएसपी व आरोपी।