कौशाम्बी03मार्च24*भाजपा की सरकार में पूर्व अध्यक्ष के घर के आसपास सड़कों पर गंदगी का अंबार*
*कौशांबी* देश की मोदी सरकार स्वच्छता अभियान की बड़ी-बड़ी बयान बाजी कर रही है मंझनपुर नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष है इसके पहले इस नगर पालिका में बसपा और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष रह चुके हैं नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष महताब आलम के घर के आसपास गलियों में गंदगी का अंबार है हल्की बारिश में जल भराव होता है कीचड़ युक्त सड़कों में लोगों को आना जाना पड़ता है लेकिन भाजपा अध्यक्ष पक्षपात करने से बाज नहीं आ रहे हैं उनके कर्मचारी भी पूर्व अध्यक्ष के घर के आसपास सफाई करते नहीं देखे जाते हैं जब पूर्व अध्यक्ष के घर के आसपास सड़क गली का यह हाल है तो पूरे नगर पालिका क्षेत्र में आम जनमानस के घर के आसपास किस कदर गंदगी और कीचड़ व्याप्त होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है नगर पालिका के भाजपा अध्यक्ष के इस पक्षपात पूर्ण रवैया पर नगर की जनता अध्यक्ष की आलोचना कर रही है की साफ सफाई में भी पार्टी बंदी की जा रही है जो बेहद निन्दनीय है और मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान को पलीता नगर पालिका अध्यक्ष और उनके कर्मचारी लगा रहे हैं
More Stories
जयपुर6जुलाई25*राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए ‘इंदिरा गांधी भवन’ के निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया।
बुलंदशहर6जुलाई25*नकाबपोश बदमाशों ने अविकसित कॉलोनी में गार्डों को बंधक बनाकर डाला डाका।
लखनऊ6जुलाई25*भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित रहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन: सीएम योगी*