कौशाम्बी29फरवरी24*खेलकूद की भावना से पैदा होता है अनुशासन–प्राचार्य*
*महामाया राजकीय महाविद्यालय में दसवां वार्षिक क्रीड़ा समारोह सम्पन्न*
*कौशाम्बी* महामाया राजकीय महाविद्यालय का दसवां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन 28 फरवरी एवं समापन 29 फरवरी 2024 को हुआ। समापन समारोह आज दिनांक 29 फरवरी संपन्न हुआ। इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर विशिष्ट अतिथि शिव प्रताप मौर्य, अध्यक्ष युवा वाहिनी विशिष्ट अतिथि अमित कुमार सोनकर ,पार्षद, मंझनपुर रहे इस समापन समारोह की अध्यक्षता डॉ अरविंद कुमार , प्राचार्य, महामाया राजकीय महाविद्यालय द्वारा की गई ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया । तदुपरांत महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि वीरेंद्र कुमार फौजी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर ने कहा कि खेल मानसिक, शारीरिक, और सामाजिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। यह हमें स्वस्थ रखने, दिमाग की क्षमता को विकसित करने, सामरिकता का अभ्यास करने, और टीमवर्क करने का अवसर प्रदान करता है। यह हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाता है और हमें सकारात्मक रूप से सोचने, संघर्ष करने, और जीतने की क्षमता प्रदान करता है।
विशिष्ट अतिथि शिव प्रताप मौर्य ने कहा कि खेलना हमारे शारीरिक दक्षता और क्षमता को बढ़ाता है। यह हमारे हृदय को मजबूत बनाता है, रक्त परिसंचरण को बढ़ाता है और मोटापे को कम करता है।विशिष्ट अतिथि अमित कुमार सोनकर ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों में नेतृत्व, आइघ पालन, समान लक्ष्य के लिए मिलकर काम करना, खेल की भावना, साहस, सहनशीलता जैसे आवश्यक सद्गुणों का विकास होता है इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि अनुशासन ही वह रास्ता है जिससे हम अपने लक्ष्य को सही तरीके से प्राप्त कर सकते हैं। यह अनुशासन खेलकूद की भावना से पैदा होता है । यदि हम अपने कामों में अनुशासन नहीं रखेंगे तो हम कभी भी अपने काम में सफलता नहीं पा सकते हैं।
मुख्य अतिथि एवं विशेष राशि द्वारा महाविद्यालय के निम्नलिखित छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया।
100 मीटर दौड़ (छात्रा) मीला देवी ,प्रथम पुरस्कार, गुंजन सरोज द्वितीय पुरस्कार , रचना केसरवानी, तृतीय पुरस्कार 100 मी दौड़ (छात्र )मतेश प्रथम पुरस्कार, हिमांशु द्वितीय पुरस्कार ,अमन सिंह तृतीय पुरस्कार, 200 मीटर दौड़( छात्र)
संदीप कुमार प्रथम पुरस्कार , शिवबाबू द्वितीय पुरस्कार , अमन सरोज तृतीय पुरस्कार, 200 मीटर दौड़ (छात्र )मीला देवी प्रथम पुरस्कार ,सुहानी यादव द्वितीय पुरस्कार, कुसुम देवी तृतीय पुरस्कार 400 मीटर दौड़ ( छात्र) मतेश प्रथम पुरस्कार, संदीप कुमार द्वितीय पुरस्कार, हिमांशु तृतीय पुरस्कार, 400 मीटर दौड़ (छात्रा) नीला देवी प्रथम पुरस्कार, मनोरमा गौतम द्वितीय पुरस्कार , गुंजन सरोज तृतीय पुरस्कार, गोला फेंक (छात्र ) अंकित प्रथम पुरस्कार, हिमांशु द्वितीय पुरस्कार, अमन सरोज तृतीय पुरस्कार ,गोला फेंक (छात्र) प्रतिभा प्रथम पुरस्कार, फूल कुमारी द्वितीय पुरस्कार, रचना केसरवानी तृतीय पुरस्कारचक्का फेंक (छात्र) विकास कुमार प्रथम पुरस्कार, हिमांशु द्वितीय पुरस्कार, अमन सरोज तृतीय पुरस्कार, चक्का फेंक (छात्र) रचना केसरवानी प्रथम पुरस्कार , पूजा भारतीय द्वितीय पुरस्कार , प्रतिज्ञा यादव तृतीय पुरस्कार भाला फेंक (छात्र) हिमांशु प्रथम पुरस्कार , विकास कुमार द्वितीय पुरस्कार ,अमन सरोज तृतीय पुरस्कार, भला फेक (छात्रा) कुसुम देवी प्रथम पुरस्कार ,आंचल केसरवानी द्वितीय पुरस्कार , प्रतिज्ञा यादव तृतीय पुरस्कार
लंबी कूद (छात्र ) संदीप कुमार प्रथम पुरस्कार ,शिवबाबू द्वितीय पुरस्कार , हिमांशु तृतीय पुरस्कार, लंबी कूद (छात्र ) मीला देवी प्रथम पुरस्कार ,मनोरमा द्वितीय पुरस्कार, सुहानी यादव तृतीय पुरस्कार ,ऊंची कूद (छात्र) अजय कुमार प्रथम पुरस्कार, संदीप कुमार द्वितीय पुरस्कार, अमन सिंह तृतीय पुरस्कार , ऊंची कूद( छात्र) मनोरमा गौतम प्रथम पुरस्कार , मीला देवी द्वितीय पुरस्कार, सुहानी यादव तृतीय पुरस्कार क्रमशः प्राप्त किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ अजय कुमार द्वारा किया गया क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अनिल कुमार ने सभी अतिथियों को धन्यवाद व्यापित किया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय से , डॉ0 नीलम बाजपेई ,डॉ भावना केसरवानी डॉ.तरित अग्रवाल, डॉ. पवन कुमार, डॉ आनन्द कुमार, डॉ रमेश चंद्र, डॉ अमित शुक्ल, डॉ संतोष कुमार , डॉ शैलेश मालवीय समरजीत राकेश कार्यालय अधीक्षक अजय कुमार दिलीप कुमार सरोज पिंटू लाल मानवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*