August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 07 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

औरैया 07 सितंबर ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[9/7, 6:34 PM] +91 74091 30968: *दो युवकों ने दूकानदार को पीटा*

गोलक से रुपए निकाल कर भागे पुलिस ने दोनो युवकों को पकड़ा जांच में जुटी।

फफूंद / प्रतिनिधि

नगर के मुरादगंज तिराहे पर स्थित जनसेवा केंद्र पर तमंचा लेकर आये दो युवकों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर कम्प्यूटर व लेपटॉप तोड़ दिया। तथा गोलक में रखे रुपये भी निकाल कर भाग गये। मारपीट होती देख आसपास के दुकानदारों ने पुलिस को फोन कर दिया। मौके पर पहुची पुलिस ने जांच के वाद दोनो युवकों को पकड़ लिया है।

थाना क्षेत्र के गांव द्वारकापुर निवासी अजय कुमार पुत्र रमेश चंद्र नगर के मुरादगंज तिराहे पर मुस्कान रोजगार सेवा के नाम से जन सेवा केंद्र की दूकान किये हुये है। विगत दिनों दूकान का कम्प्यूट गोलू अवस्थी पुत्र ब्रजेश अवस्थी निवासी नगला पाठक से सही करवाया था। कम्प्यूर सही नही हुआ और गोलू पैसे देकर चला गया। रविवार की शाम को दुकानदार ने फोन करके बुलाया गोलू अपने साथी मुकेश पाल पुत्र राम सनेही निवासीगण गांव नगलापाठक को लेकर दूकान पर पहुचा और गाली गलौज करने लगा जब दूकानदार ने गाली देने का विरोध किया तो दोनो युवक ने तमंचा निकाल करके गोलक में रखे पैसे निकाल लिए तथा मारपीट करते हुये तमंचा लहराते हुये। दूकान पर रखा कम्प्यूटर व लेपटॉप तोड़ दिया तथा दुकान का सारा सामान फेक दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार आगये और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने तत्काल जांच पड़ताल करने के वाद दोनो युवकों को पकड़ लिया। पीडित दुकानदार ने थाने में तहरीर दी है।
[9/7, 8:13 PM] Ram Prakash Upaajtak: *महिला ने ससुरालीजनों पर मारपीट करने का लगाया आरोप*

*महिला को उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती*

*बिधूना,औरैया।* नगला टेड़ी निवासी महिला ने अपने पति सास-ससुर पर घरेलू मामलों को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा देते हुए महिला को उपचार के लिए बिधूना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला टेड़ी निवासी दुर्गा कुशवाहा पत्नी मधुर सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि बीती रात उसके पति मधुर सिंह , सास अनीता देवी व ससुर सुरेंद्र सिंह ने घरेलू मामलों को लेकर गाली- गलौज करने लगे। जब गालियां देने से मना किया तो उपरोक्त ससुराली जनों ने मिलकर लाठी- डंडे से मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का भरोसा दिया है, वही महिला को उपचार के लिए बिधूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया है।
[9/7, 8:15 PM] Ram Prakash Upaajtak: *नीरज चक अनुशाषन हीनता के चलते हटाये गए*

*दिबियापुर,औरैया।* अखिल भारतीय परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज चक को अनुशाषन हीनता के चलते संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ ओम सुधा ने हटाया। यह जानकारी देते हुए संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ० ओम सुधा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज चक लगातार संगठन में निष्क्रिय व अनुशाशन हीनता में लिप्त थे।

Taza Khabar