कौशाम्बी27फरवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें
[27/02, 8:00 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *पटाखा फैक्ट्री विस्फोट परिवार से मिलेगा सकिपा का प्रतिनिधि मंडल*
*कौशाम्बी* समर्थ किसान पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल कल बुधवार को भरवारी जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा और उनके साथ दुख साझा करेगा। इस आशय की जानकारी पार्टी नेता अजय सोनी ने दी है।
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[27/02, 8:01 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 मार्च को*
*कौशाम्बी* राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला जज अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय, कौशाम्बी में दिनांक 09 मार्च 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेंगा। यह जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा याचिकाओं, पारिवारिक वाद, बैंक वसूली, एन0आई0 एक्ट, विद्युत के मामले, श्रम सम्बन्धी, लेबर सम्बन्धी, जमीन सम्बन्धी, चालानी व अन्य प्रकार से सम्बन्धित शमनीय वादों का निस्तारण किया जायंेगा
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[27/02, 8:03 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *धान लाद कर जा रहे डीसीएम चालक से मारपीट कर बोलेरो सवार बदमाशो ने की लाखो की लूट*
*चालक का हांथ पैर बांधकर लूट करने के बाद मौके से भागे बदमाशो का चार दिन बाद भी पुलिस नहीं लगा सकी सुराग*
*कौशाम्बी* जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में चार दिन पहले 250 बोरी धान लाद कर जा रहे डीसीएम ट्रक को बोलेरो सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने बीच सड़क पर रोक लिया और ड्राइवर का हाथ पैर बांधकर उसे नशीला पदार्थ सूंघाकर डीसीएम ट्रक में लदे लगभग ढाई सौ बोरा धान को डीसीएम से उतार कर दूसरे ट्रक से उठा ले गए चालक से 4000 नगद भी लूट लिया रात भर बंधक ड्राइवर बेहोश हालत में डीसीएम के अंदर पड़ा रहा दूसरे दिन फाइनेंसर को फोन करने के बाद जब मौके पर फाइनेंसर पहुंचा तो उसने ड्राइवर को बंधन मुक्त कराया ड्राइवर को बंधन मुक्त कराए जाने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद डीसीएम से धान लूट कांड का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है बोलेरो सवार बदमाशों का हौसला इस कदर था कि बीच सड़क पर उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया है बोलेरो से तो ढाई सौ कुंतल धान नहीं जा सकता इसके लिए किसी दूसरी ट्रक का भी प्रयोग किया गया है उसको भी पुलिस नहीं खोज सकी है डीसीएम ट्रक से दूसरी ट्रक में धान उतारने वाले मजदूर पल्लेदार कहां के थे उनकी भी खोजबीन 4 दिन बाद पुलिस नहीं कर सकी है
प्रयागराज से धान लोडकर कानपुर जा रही डीसीएम गाड़ी को बोलेरो गाड़ी सवार बदमाशो ने ओवरटेक कर कोखराज थाना क्षेत्र में रोक लिया और चालक के हांथ बांधकर उसे नशीला पदार्थ सुधाकर बेहोश करने के बाद उसके पास से 4 हजार रुपए लूटकर और डीसीएम में लदे ढाई सौ बोरा धान उतार कर फरार हो गए,घटना के बाद पहुंचे फाइनेंसर कर्मचारी ने डीसीएम चालक को बंधन मुक्त कराया और पुलिस को सूचना दी,घटना की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[27/02, 8:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *गैर इरादतन हत्या के 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*
*कौशांबी* जनपद में अपराद एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना महेवा घाट पुलिस उप निरीक्षक अनुराग सिंह मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 243/23 धारा 147/323/504/304 भादवि से संबंधित 02 अभियुक्त 1. लल्ल सिंह पुत्र देशराज 2. राजा सिंह पुत्र देशराज नि0 गण ग्राम शाहपुर मुबारकपुर थाना महेवा घाट जनपद कौशांबी यमुना ब्रिज से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तो को माननीय न्यायालय भेजा गया
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[27/02, 8:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *हत्या का प्रयास करने वाले वंछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*
*कौशांबी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना सराय अकिल पुलिस उप निरीक्षक अभिषेक गुप्ता मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 59/24 धारा 323/504/308 भादवी से संबंधित वांछित अभियुक्त राममिलन पुत्र महादेव निवासी मल्हीपुर थाना सराय अकिल जनपद कौशांबी को उस्मानपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[27/02, 8:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया*
*कौशांबी* थाना मंझनपुर पुलिस उप निरीक्षक अरविंद दुबे ए मय हमराह पुलिस बल द्वारा मु0अ0स0 170/23 धारा 363/366376(3) भादवि व 5/6 फाक्सौ एक्ट के संबंधित केदारनाथ पुत्र तुली निवासी गौरा डेरा थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[27/02, 8:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *वाहन चेकिंग के दौरान की गई कार्यवाही*
*कौशांबी* जनपद में चलाए जा रहे यातायात से संबंधित अभियान के क्रम में जनपद स्तर पर विभिन्नथानो वह यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों का नियमों का ना पालन करने वाले के विरुद्ध चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो पहिया/ चार पहिया वाहनों को चेक किया गया यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 51 वाहनों का ई चालान किया गया
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[27/02, 8:04 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *निरोधात्मक कार्यवाही में 04 अभियुक्त गिरफ्तार*
*कौशांबी* जनपद में अपराध के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साधारण मारपीट हुआ शांति भंग करने के आप में थाना सैनी 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया गया
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
आगरा4जुलाई25*छात्रा की अश्लील फोटो एआई से बनाई, गैंगरेप के बाद फार्महाउस में किया बंधक*
कानपुर देहात04जुलाई25*मा० सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग का 9 जुलाई को जनपद भ्रमण कार्यक्रम
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अभी तक की बड़ी खबरें……………….*