सन्हौला भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर23फरवरी24*सन्हौला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक बोलेरो व एक सूमो गाड़ी जप्त*
सन्हौला भागलपुर
भागलपुर जिले के सन्हौला पुलिस को लगातार शराब को लेकर बड़ी सफलता हाथ लग रहा है शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस को देख शराब माफिया गाड़ी छोड़ के भागने में सफल रहा सन्हौला पुलिस को गत रात्रि बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर बिहार-झारखण्ड बॉर्डर स्थित वैसा पुल के पास से एक बोलेरो और एक सूमो गाड़ी से 466 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। वही पुलिस को देखते ही शराब कारोबारी भागने में सफल हो गया। सन्हौला थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना मिला कि झारखण्ड से दो गाड़ी शराब की लम्बी खेप लगा रही है। मौके पर बिहार के सन्हौला थाना बॉर्डर स्थित वैसा गाँव के पास पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस को देखते ही दोनों गाड़ी के चालक गाड़ी को सड़क पर खड़ा कर भाग गया। दोनों गाड़ी की जाँच हुई तो 52 पेटी मे ब्लेक डॉक कम्पनी 750 एमएल का 72 बोतल, 375 एमएल का 456 बोतल, 180 एमएल का 240 बोतल, रॉयल स्टेज कम्पनी का 375 एम एल का 408 बोतल, इंपीरियल ब्लू कम्पनी 375 एमएल का 120 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ जिसमें विदेशी शराब का कुल मात्रा 466 लीटर किया गया है जिसमें दोनों वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर (1)BR43B3473,(2) BR1AP7586 दोनों वाहन और बरामद शराब को जप्त कर पुलिस कार्रवाई कर रही है।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….