पंजाब07सितम्बर*17 किलो चूरा पोस्त सहित 1 काबू, 1 फरार
अबोहर, 6 सितंबर (शर्मा): फिरोजपुर के आईजी जतिंद्र सिंह औलख, फाजिल्का के एसएसपी दीपक हिलौरी के दिशा निर्देशों पर एसपीडी अजय राज सिंह, एसपी हैडक्वाटर मनविंद्र सिंह, डीएसपी अबोहर राहुल भारद्वाज, डीएसपी बल्लुआना अवतार सिंह, डीएसपी क्राईम एंड वूमैन गुरमीत सिंह द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नार्कोटिक रेंज सैल के प्रभारी सज्जन सिंह, एएसआई साहब राम रामसरा के निकट दौराने गश्त जा रहे थे कि सामने से एक व्यक्ति चेतक स्कूटर लेकर आता दिखाई दिया। शकर के आधार पर जब उसे रोक कर तलाशी ली तो स्कूटर में से दो किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरिंद्र कुमार उर्फ मोदी पुत्र रमेश कुमार वासी रामसरा के रूप में हुई। नरिंद्र सिंह ने बताया कि उसका दोस्त बंसी पुत्र भूपराम वासी रामसरा के पास 15 किलो पोसत है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। बंसी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने 15 किलो पोस्त और बरामद किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 127, 5.09.2021 भांदस की धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी नरिंद्र सिंह उर्फ मोदी को न्यायाधीश राजन अनेजा की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
फोटो:1, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*