पंजाब 20 फरवरी 2024* uअरूट जी महाराज चौक पर पानी की पाईप टूटी होने से लोग परेशान
आभा स्केयर में भी पानी पाईप लीक, सडक़ों को जमा हुआ पानी
अबोहर, 19 फरवरी (शर्मा/सोनू): नगर निगम व सीवरेज बोर्ड की लापरवाही के कारण अरूट जी महाराज चौक के निकट पानी की पाईप टूटी होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी के कारण चौक के पास सडक़ें टूटनी शुरू हो गई हैं। इसके अलावा आभा स्केयर में पानी की पाईप लीक होने से सडक़ों पर पानी जमा हो गया है जिससे दोपहिया वाहन चालकों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि नगर निगम व सीवरेज बोर्ड की लापरवाही के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से का जल्द से जल्द हल करवाने की मांग की है।
फोटो:1, अरूट जी महाराज चौक के नजदीक टूटी हुई सडक़, व सडक़ पर खड़ा पानी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*
कानपुर नगर8अगस्त25*दरअसल सरकार के पास कमी कोष की नहीं भाजपा में शिक्षा के लिए अछी सोच नहीं है-रचना सिंह