अब्दुल जब्बार
अयोध्या16फरवरी24*भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
भेलसर(अयोध्या)भारतीय किसान यूनियन रुदौली तहसील अध्यक्ष रवि शंकर पांडेय,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पाल पांडे, रामचंद्र विश्वकर्मा,राजकुमार यादव,भोला सिंह टाइगर,जिला सचिव विजय बहादुर यादव,सुरेश रावत,जगजीवन बाबा जी मालती देवी रामा देवी राजकुमारी सहित सैकड़ों भा कि यू के कार्यकर्ताओं ने पंचायत कर प्रदर्शन किया और दुकानों को बंद कराया। पांच सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार रुदौली को सोपा।नायब तहसीलदार अनूप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मांगपत्र उचित माध्यम से उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।