कौशाम्बी16फरवरी24*राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में तमन्ना पासी ने जीता गोल्ड मेडल*
*गोल्ड मेडलिस्ट तमन्ना पासी के घर पहुंचकर घनश्याम पासी ने दी शुभकामनाएं*
*कौशांबी।**सराय अकिल थाना क्षेत्र के नंदौली गांव निवासी संतराम पासी की पुत्री तमन्ना पासी ने हापुड़ जनपद में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग में 800 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीतकर परिवार एवं गांव के लोगों का नाम रोशन किया है। तमन्ना पासी गोल्ड मेडल जीतकर जैसे ही अपने घर पहुंची उसके बाद से लोग उनके घर पहुंचकर उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार के दिन गोपालपुर गांव निवासी महाराजा सुहेलदेव पासी संघ के अध्यक्ष घनश्याम पासी भी तमन्ना पासी के घर पहुंचकर ढेर सारी बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देकर उन्होंने कहा कि महाराजा सुहेलदेव पासी संगठन के सभी कार्यकर्ता तमन्ना पासी के लिए खेल – कूद में भविष्य बनाने में हर संभव मदद के लिए तैयार रहेगा। इस दौरान महाराज सुहेलदेव पासी संगठन के अध्यक्ष घनश्याम पासी, मोनू पासी, धनंजय पासी, वेद पाल सहित आदि लोग मौजूद रहे हैं।
More Stories
कौशांबी02जनवरी25*राष्ट्रीय पोषण मिशन एवं ऑगनबाड़ी भवन केन्द्र निर्माण कार्यों की डीएम ने की विस्तृत समीक्षा*
कौशांबी02जनवरी25*विद्यालयों में मरम्म्त कार्यों को 14 जनवरी तक पूर्ण करानें के डीएम ने दिए निर्देश*
कौशांबी02जनवरी24*महाकुम्भ को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ चायल ने की बैठक*