कौशाम्बी15फरवरी24*ओवरलोड बालू ट्रक का कहर, स्कार्पियो को ठोंका,बाल बाल बचा परिवार*
*आखिर ओवरलोड वाहनों पर कौन लगाए लगाम ,जिम्मेदार मौन!*
*अझुवा कौशांबी* जिले में ओवरलोड वाहनों पर जिम्मेदार लगाम नहीं लगा पा रहे जबकि इन ओवरलोड वाहनों से कई हादसे हो चुके हैं । देवीगंज में विगत वर्ष ओवरलोड बालू डस्ट पलटने से स्कार्पियो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग असमय काल के गाल में समा गए वैसी ही घटना की पुनरावृति बीती बुधवार की देर रात्रि हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार संतोष केसरवानी पुत्र बुधसेन केसरवानी निवासी वार्ड नंबर 12 आदर्श नगर पंचायत अझुवा स्थाई व्यापार के सिलसिले सपरिवार कानपुर में निवास करते हैं शेष परिवार अझुवा में रहते हैं बीती देर रात्रि लगभग 11 बजे पत्नी और भाभी बच्चों संग अझुवा निज आवास कानपुर से अझुवा आवास आ रहे थे राष्ट्रीय राजमार्ग भोला चौराहा पर ज्योंहि अपने आवास की सड़क पर मुड़े तेज गति से ओवरलोड वाहन ने टक्कर मार दिया जिसमे स्कार्पियो के चिथड़े उड़ गए गनीमत रही संतोष केसरवानी और उनका परिवार बाल बाल बच गया चीख पुकार पर रहे लोगों ने किसी तरह वाहन को ओवर लोड ट्रक से अलग किया मौके पर अझुवा चौकी पुलिस पहुंचकर ओवरलोड वाहन मय ड्राइवर को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है वहीं ओवरलोड ट्रक ड्राइवर ने बताया नंबर प्लेट पर कालिख और कीचड़ लगा दिया जाता प्रत्येक थाना क्षेत्र में इंट्री होती है ओवरलोड ट्रक बालू जो ट्रक की फूल बाडी तक भरा जाता है। ड्राइवर ने बताया कौहन घाट से बालू लेकर सैनी कोतवाली क्षेत्र में जा रहा था।
More Stories
मथुरा19अक्टूबर25*नाबालिग लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने तथा दुष्कर्म करने के आरोप गिरफ्तार *
मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा 242 ग्राम अवैध चरस सहित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*थाना राया पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को रेलवे ट्रैक से किया गया रेस्क्यू*