कौशाम्बी13फरवरी24*बडा गजब धमाकेदार लेखपाल ने उच्च अधिकारियों की आंख में पट्टी बांधकर बंजर भूमि में साठगांठ कर करा रहा है अवैध कब्जा
उत्तर प्रदेश सरकार ने राजस्व की बंजर, तालाबी नंबर ,विद्यालय की भूमि,चारागाह ,चर्म स्थल आदि जगहों को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक राजस्व ग्राम में लेखपालो की नियुक्ति की है इसके बावजूद भी लेखपाल अपनी मनमानी तरीके से लोगों से साठगांठ कर गांव में पड़ी तालाबी नंबर, बंजर, ऊसर,विद्यालय की भूमि,चारागाह आदि जमीनों पर उच्च अधिकारियों की आंख में पट्टी बांधकर अवैध रूप से लोगों को कब्जा कर रहे हैं ताजा मामला सिराथू तहसील क्षेत्र के कैमा गांव निवासी कैलाश कुमार यादव पुत्र देवनाथ यादव थाना मोहब्बतपुर पैंसा ने मोहब्बतपुर पैंसा थाना को लिखित तहरीर देकर बताया कि ग्राम सभा में आराजी संख्या 664 बंजर जमीन पड़ी हुई थी जिस पर लेखपाल ने लोगों से साठगांठ कर लोगों को अवैध रूप से कब्जा करा कर लोगों का अवैध रूप से मकान बनवा रहा है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है समाचार पत्र के मध्यम से उच्च अधिकारियों तक भ्रष्ट लेखपाल के विरुद्ध कई बार अवगत कराया गया लेकिन उच्च अधिकारियों ने भ्रष्ट्र लेखपाल के विरुद्ध आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जिससे भ्रष्ट लेखपाल का मनोबल बढ़ा हुआ है और अपने मनमानी तरीके से लोगों से साठगांठ कर अवैध कब्जा करने में माहिर है।

More Stories
उत्तर प्रदेश 21 जनवरी 26 * प्रतापगढ़ जिला जेल में हड़कंप। …
नई दिल्ली 21 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मौसम की खबर। ..
लखीमपुर 21 जनवरी 26 * शहर के राजगढ़ वार्ड में मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी उजागर । ..