बिजनौर13फरवरी24*हवन पूजन कर मनाया गया बसंत पंचमी का पर्व
किरतपुर। अग्रवाल महिला सभा व अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ने संयुक्त रूप से बसंत पंचमी का पर्व मनाया।
सरस्वती माता के रूप में दो कन्याएं पाविका व मोही रही। कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत रूप से हवन पूजन के साथ किया। उसके उपरांत सरस्वती माता व अग्रसेन महाराज की आरती की गई। जिला अध्यक्ष रितू अग्रवाल जी ने सभी को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि बसंत पंचमी के शुभ दिन पर देवी सरस्वती की पूजा की जाती है, जो ज्ञान, संगीत और शिक्षा की देवी हैं। बसंत पंचमी को श्रीपंचमी, ज्ञान पंचमी भी कहा जाता है। यह त्योहार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को पड़ता है। हिंदू परंपराओं के अनुसार पूरे वर्ष को छह ऋतुओं में बांटा गया है, जिसमें बसंत ऋतु, ग्रीष्म ऋतु, वर्षा ऋतु, शरद ऋतु, हेमंत ऋतु और शिशिर ऋतु शामिल हैं। इन ऋतुओं में से बसंत ऋतु को सभी ऋतुओं का राजा कहा जाता है और इसी कारण जिस दिन से बसंत ऋतु की शुरुआत होती है, उस दिन को बसंत पंचमी के पर्व के रूप में मनाया जाता है। अग्रवाल महिला सभा की नए सत्र की कमेटी चुनी गईं । जिसमे मीना अग्रवाल जी को अग्रवाल महिला सभा की नई अध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित अग्रवाल महिला सभा के अध्यक्ष मीना अग्रवाल को सभी ने बधाई दी तथा उन्होंने भी सभी मेंबर्स को धन्यवाद दिया व बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। सभी ने ये पर्व हर्षोल्लास से मनाया। पूजा अर्चना में मुख्य यजमान सरिता अग्रवाल व सुधावर्त रहीं। सभी ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में मोनी अग्रवाल, रेणुका, कुमकुम, नीरा, मीना, अर्चना, मोनिका, मानसी, श्वेता, मंजू, रश्मि, अंजू, प्रिय, निधि, शिल्पी, गीता, रेखा, गोयल, चारु, रितू, कृति, बीना, नीति, महिमा अग्रवाल आदि रहे ।
More Stories
वाराणसी26दिसम्बर24*आठ साल की बच्ची के हत्यारोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा,
कौशांबी26दिसम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की खास खबरें
कौशांबी26दिसम्बर24*कौशाम्बी का पहला सीएनजी पेट्रोल पंप बना मदर सी एन जी गैस पेट्रोल पंप*