जोधपुर05फरवरी24*सेव लाइफ – प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम” द्वारा “सुप्राजीवनी जन शिक्षा शिविर” का आयोजन किया गया।
“सेव लाइफ – प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम” द्वारा आयोजित “सुप्राजीवनी जन शिक्षा शिविर” जोधपुर, बाहेती एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा,स्वर्गीय सुशांत जी बाहेती की भावभीनी स्मृति में सरदारपुरा स्तिथ मोटर मर्चेंट हाल में डॉ. ओम शाह, डॉ. रक्षा व्यास, डॉ. सरिता माहेश्वरी, एंकर मृगांश, एंकर मयंक, एंकर संदीप सेन, उम्मेद राज जैन, अपर्णा मोदी, और सर्वितेश्वर पुरोहित के सहयोग से सप्पन्न हुआ 300 से अधिक लोगों ने सीखने का अवसर पाया, जिसमें ट्रैफिक पुलिस, नर्सिंग कॉलेज, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन शशि बाहेती ने बताया लायन पारस जी भंडारी, लायन अनिल जी जैन , लायन उषा गर्ग ,लायन पूर्णिमा काबरा, सेफाली बोथरा , लायन चंद्रा बूब, लायन एम एस भंडारी , लायन एस एन मूँदडा, लायन कुमुद लोहिया,लायन उषा धूत लायन सत्यप्रसन्न भण्डारी , लायन मोहन रत्नेश और मोटर मर्चेंट के 1970 से सदस्य पधाधिकारी श्री दिलीप अग्रवाल और लायन परिवार के सदस्य रश्मि चौहान, विनय चौहान साक्षी राठी,कशिश रतनानी ,ज्योति लालवानी पूजा सुथार सुशीला पारीक, हेतल गज्जाआदि लायन सदस्य और आस-पास की जनता शामिल थी।” सभी ने सीपीआर ट्रेनिग को बहुत उपकारी तथा उपयोगी बताया और सेव लाइफ संस्था से जुड़े रहने की भी रुचि दिखाई कभी भी उन्हें ट्रेनिंग और सेवा का अवसर मिलेगा वे अवश्य ही अपना समय देंगे
More Stories
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,
नई दिल्ली07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*