मथुरा03फरवरी24* साध्वी ऋतम्भरा के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
वात्सल्य ग्राम में साध्वी ऋतम्भरा के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न जनपदों के 450 रोगियों का पंजीकरण किया और 280 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए पंजीकृत किया गया।
श्रीमती कमलाबेन बाबूलाल चेरिटेवल ट्रस्ट के सहयोग से लगे मोतियाबिंद शिविर का शुभारम्भ नारियल फोड़ कर किया गया। शिविर प्रायोजक रमेश भाई पारिख ने कहा कि जो लोग गरीब हैं वह महगी चिकित्सा के कारण आंखों के ऑपरेशन से वंचित रह जाते हैं उनके लिए वात्सल्य ग्राम में नि:शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर के माध्यम से सैकड़ों लोगों को नेत्र ज्योति का लाभ मिलता है।
शिविर में मुंबई के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर श्याम अग्रवाल के नेतृत्व में डॉक्टर राहुल जैन, डॉक्टर विशाल राठौर ,डॉक्टर आनंद जयपुरिया , डॉक्टर अनुज बाहुवा, डॉक्टर मयूर अग्रवाल ,डॉक्टर सौरभ रामुका ,डॉक्टर जुगल शाह डॉक्टर राम आदि डॉक्टरों की टीम ने मथुरा वृंदावन के अतिरिक्त अलीगढ़ ,कासगंज, बरेली ,बदायूं, पीलीभीत, फर्रुखाबाद ,बुलंदशहर हरियाणा ,राजस्थान आदि स्थानों से आए मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन किया । समापन 4 फरवरी को प्रातः 11 बजे होगा।
इस अवसर पर शिविर संयोजिका मीनाक्षी अग्रवाल, बाजी चतुर्वेदी, रमाकांत शर्मा महेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह, वैशिष्ट्यम परिवार का विशेष सहयोग रहा।
मथुरा से संवाददाता बिजेंदर सैनी यूपी आजतक मथुरा की रिपोर्ट

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*