पंजाब 31 जनवरी 2024* हल्का प्रभारी अरूण नारंग व खिलाड़ी सिमरनजीत कौर को सम्मानित किया
संवाददाता – पंजाब से सत्यनारायण शर्मा की ख़ास ख़बर, न्यूज़ यूपीआजतक
अबोहर, 31 जनवरी (शर्मा/सोनू): नशों से दूर खेलों की ओर ओपन इन्वीटेशन टूर्नामैंट दो दिवसीय आभा स्केयर स्टेडियम में करवाया जा रहा है। आज इसका शुभारंभ करवाया गया जिसके मुख्यातिथि हल्का प्रभारी अरूण नारंग व एशियाई खेलों में मैडल जीतने वाली खिलाड़ी सिमरनजीत कौर को फाजिल्का के एसएसपी मनजीत सिंह ढेसी, एसपी गुरमीत सिंह क्राईम एंड वूमैन, एसडीएम रविंद्रपाल अरोड़ा ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीएसपी अबोहर अरूण मुंडन, डीएसपी देहाती बल्लुआना सुखविंद्र सिंह बराड़, सिविल अस्पताल के डॉक्टर महेश कुमार, मार्शल संजय फाजिल्का, स्पैशल स्टाफ के प्रभारी नवदीप शर्मा, नगर थाना के प्रभारी सुनील कुमार, नगर थाना 2 के प्रभारी नवीन कुमार, बार एसोसिएशन के प्रधान लखविंद्र सिंह, पूर्व प्रधान बी.एस. हेयर, अजीतपाल सिंह, आम आदमी पार्टी के वर्कर व अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।
फोटो:2 मुख्यातिथियों को सम्मानित करते अधिकारी।
More Stories
कानपुर नगर10अगस्त25*वीरांगना सांसद फूलन देवी की जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
कानपुर नगर10अगस्त25*किन्नर और उसके भाई की हत्या, शव बेड में छिपायाः
कौशांबी10अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें