January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

बाँदा03सितम्बर*चिल्ला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाते चार जुआड़ियों को किया गिरफ्तार

बाँदा03सितम्बर*चिल्ला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाते चार जुआड़ियों को किया गिरफ्तार

बाँदा03सितम्बर*चिल्ला पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाते चार जुआड़ियों को किया गिरफ्तार

चिल्ला।पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के कुशल निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी सदर सत्य प्रकाश शर्मा के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष चिल्ला नरेंद्र प्रताप सिंह के कुशल नेतृत्व में चिल्ला क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुद्रण बनाए रखने हेतु अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चिल्ला पुलिस द्वारा मुखबिर से जानकारी होने पर आज डिघवट के मिनी सचिवालय के पास टीले पर अभियुक्त पिन्टू पुत्र मइयादीन उम्र 27 साल,देवराज पुत्र रामखिलावन उम्र 50 साल,दिनेश पुत्र जगदीश उम्र 40 साल,अशोक पुत्र चुनकु निषाद उम्र 41 साल निवासीगण डिघवट को गिरफ्तार किया।चिल्ला थाना प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्तों के पास मालफड़ 2750 रुपए,52 अदद ताश के पत्ते व जामातालाशी से 695 रुपए के साथ गिरफ्तार कर थाना में मुकदमा अपराध संख्या 71/21 धारा 13G एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।जुआ पकड़ने वाली टीम में उपनिरीक्षक मोहम्मद ताहिर अंसारी,कांस्टेबल राजबली सिंह, सौरभ यादव व कमलेश यादव रहे।

यूपी आजतक बांदा ब्यूरो मदन गुप्ता की रिपोर्ट

Taza Khabar