मथुरा18जनवरी24*थाना जैत पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को एक अदद चाकू नाजायज के साथ किया गिरफ्तार-*
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मथुरा द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अवैध शस्त्र कारतूस वरामदगी व गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में एवं थानाध्यक्ष जैत के कुशल नेतृत्व में थाना जैत द्वारा मुखविर की सूचना पर दिनांक 17.1.2024 को गरूण गोविन्द मन्दिर छटीकरा के पास समय करीव 21.30 बजे नफर अभियुक्त 1. आकाश पुत्र चेतराम निवासी जाटव मौहल्ला छरौरा थाना जैत मथुरा को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आकाश उपरोक्त के कब्जे से एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ उक्त के सम्बन्ध में थाना हाजा पर 18/2024 धारा 4/25 आयुध अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम व पताः-*
आकाश पुत्र चेतराम निवासी जाटव मौहल्ला छरौरा थाना जैत मथुरा
*बरामदगी का विवरणः-*
एक अदद चाकू नाजायज
*आपराधिक इतिहास-*
1.मु0अ0सं0 08/2022 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना जैत जनपद मथुरा
2.मु0अ0स0 18/2024 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना थाना जैत जनपद मथुरा
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1. थानाध्यक्ष-अजय वर्मा –थाना जैत जनपद मथुरा
2. उ0नि0- कमल सिह सिंह थाना जैत मथुरा
3. कानि0 1468 निरंकार थाना जैत मथुरा
4. कानि0 1412 जीतेन्द्र थाना जैत मथुरा
मथुरा से पत्रकार नितेश सैनी की रिपोर्ट यूपी आज तक

More Stories
पूर्णिया बिहार20जनवरी26* पूर्णिया पुलिस की बहुत बड़ी कामयाबी 250 ग्राम स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार 20 जनवरी 26 *नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित*
,*मथुरा 20 जनवरी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया*