कानपुर01सितम्बर**जयप्रकाश गुप्ता**केन्द्रिय सदस्य**खादी और ग्रामोद्योग आयोग**सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय* *भारत सरकार*
सभी राज्यों में दौरा कर लोगों की मदद कर रहे है
महोदय कल दिनांक 02/09/2021 दिन गुरुवार सायँ 4 बजे – श्री जयप्रकाश जी गुप्ता नागपुर निवासी दोसर वैश्य समाज के कर्मठ कार्यकर्ता है। सर्व वैश्य सम्मेलन के महाराष्ट्र के प्रभारी एवं श्री गडकरी जी के नज़दीकी सहयोगी एवं भाजपा के वरिष्ठ सदस्य हैं
वर्तमान में आप
*जयप्रकाश गुप्ता*
*केन्द्रिय सदस्य*
*खादी और ग्रामोद्योग आयोग*
*सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्रालय* *भारत सरकार*
इस पद पर कार्यरत हैं तथा दिल्ली में कार्य रत होने के साथ साथ सभी राज्यों में दौरा कर लोगों की मदद करते हैं। उनके इस पद से अपने समाज के व्यक्तियों का भी लाभ हो यह उनकी मंशा है। अतएवं दिनांक २ सितंबर को कानपुर में अपना कार्यक्रम बनाया है। वे दोसर समाज और अन्य वैश्य बन्धुओ से संपर्क करना है।
अतः आप से अनुरोध है कि आप अपने पत्रकार बंधुओ /छायाकारों को कार्यक्रम स्थल पर भेजकर उसे कवर करके समाज हित मे प्रकाशित करने की कृपा करें।
*कार्यक्रम स्थल:-*
84/113 केशव भवन (संघ कार्यालय) के बगल में , करवालो नगर , कानपुर।
*??निवेदक??*
*विजय गुप्ता*
(व्यापारी नेता , समाज सेवी व कार्यकम आयोजक)
*93691 74422*
*6392804880*
*कार्यक्रम मीडिया प्रभारी*:–
*??मनोज गुप्ता ??*
*(” प्रभारी ” मध्य – उ0 प्र0 )*
*फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मण्डल* *(फैम)*
*(पंजी0)*
*8090412412,9415130632,8299418343*
More Stories
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेकर छात्र अपना लक्ष्य एवं भविष्य को बेहतर बना सकते हैं:
पूर्णिया बिहार 13अगस्त25*गंगा नदी के लगातार खतरे के निशान से ऊपर बहने से सहायक कारी कोशी नदी के पानी में भी वृद्धि हुई है।
पूर्णिया बिहार 13 अगस्त 25*पूर्णिया जिले के अमोर विधानसभा क्षेत्र में जन सुराज पार्टी की विशालजन सभा