[04/01, 5:35 pm] Mo Afaq Makanpur: कानपुर ब्रेकिंग
शीत लहर के साथ कड़ाके की ठंड जारी
गांव से लेकर कस्बों तक में नहीं दिख रहे सरकारी अलाव
बिल्हौर तहसील क्षेत्र में कुछ ही जगहों पर जलाए गए सरकारी अलाव
प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान
आखिरकार सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है अलाव जलाने के लिए सरकारी धन
फिर भी ग्राम पंचायत से लेकर नगर कस्बों में नहीं जलाए जा रहे सरकारी अलाव
बिल्हौर तहसील क्षेत्र में ठंड से ठिठुरते देखे गए लोग
[04/01, 6:17 pm] Monu shivrajpur: बड़ी खबर-
इनकम टैक्स की बड़ी रेड,दिल्ली NCR के तीन बड़े बिल्डर्स के ठिकानों पर आईटी का छापा –
भूटानी
लॉजिक्स
108
एडवेंट बिल्डर्स के ठिकानों पर छापेमारी जारी,नोएडा ,गाजियाबाद, दिल्ली में IT की नोएडा यूनिट कर रही छापेमारी !!
बड़ी मछलियां हैं आईटी ने नववर्ष पर बड़ी रेड की है !!
[04/01, 6:26 pm] +91 89572 97493: *लखनऊ*
*घंटाघर के सामने प्री वेडिंग शूट करने पर चार्ज*
प्री वेडिंग शूट करने पर देने होंगे 2 हज़ार रूपए
ट्रस्ट से कटानी होगी 2 हज़ार रुपये की रसीद
मर्यादित आचरण का पालन करना होगा
बड़ा इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, पिक्चर गैलरी
सतखंडा, तालाब, घंटाघर, के बाहर प्री वेडिंग शूट
कटानी होगी रसीद 2 घंटे के लिए होगी मान्य.
[04/01, 6:27 pm] +91 89572 97493: *लखनऊ*
*22 जनवरी को अयोध्या में आएंगे 85 हेलीकॉप्टर*
22 जनवरी को अयोध्या में आएंगे बड़ी संख्या में मेहमान
पीएम का हेलीकॉप्टर जन्मभूमि परिसर में ही उतरेगा
पीएम के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनकर पहले से तैयार
22 जनवरी को पीएम मोदी का अयोध्या दौरा.
[04/01, 6:29 pm] +91 89572 97493: अयोध्या-
अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की विशेषताएं-
1. मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा है।
2. मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट तथा ऊंचाई 161 फीट रहेगी।
3. मंदिर तीन मंजिला रहेगा। प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी। मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे।
4. मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप (श्रीरामलला सरकार का विग्रह), तथा प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा।
5. मंदिर में 5 मंडप होंगे: नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप
6. खंभों व दीवारों में देवी देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं।
7. मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से होगा।
8. दिव्यांगजन एवं वृद्धों के लिए मंदिर में रैम्प व लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी।
9. मंदिर के चारों ओर चारों ओर आयताकार परकोटा रहेगा। चारों दिशाओं में इसकी कुल लंबाई 732 मीटर तथा चौड़ाई 14 फीट होगी।
10. परकोटा के चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव को समर्पित चार मंदिरों का निर्माण होगा। उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, व दक्षिणी भुजा में हनुमान जी का मंदिर रहेगा।
11. मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप विद्यमान रहेगा।
12. मंदिर परिसर में प्रस्तावित अन्य मंदिर- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित होंगे।
13. दक्षिण पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीला पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है एवं तथा वहां जटायु प्रतिमा की स्थापना की गई है।
14. मंदिर में लोहे का प्रयोग नहीं होगा। धरती के ऊपर बिलकुल भी कंक्रीट नहीं है।
15. मंदिर के नीचे 14 मीटर मोटी रोलर कॉम्पेक्टेड कंक्रीट (RCC) बिछाई गई है। इसे कृत्रिम चट्टान का रूप दिया गया है।
16. मंदिर को धरती की नमी से बचाने के लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाई गई है।
17. मंदिर परिसर में स्वतंत्र रूप से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, अग्निशमन के लिए जल व्यवस्था तथा स्वतंत्र पॉवर स्टेशन का निर्माण किया गया है, ताकि बाहरी संसाधनों पर न्यूनतम निर्भरता रहे।
18. 25 हजार क्षमता वाले एक दर्शनार्थी सुविधा केंद्र (Pilgrims Facility Centre) का निर्माण किया जा रहा है, जहां दर्शनार्थियों का सामान रखने के लिए लॉकर व चिकित्सा की सुविधा रहेगी।
19. मंदिर परिसर में स्नानागार, शौचालय, वॉश बेसिन, ओपन टैप्स आदि की सुविधा भी रहेगी।
20. मंदिर का निर्माण पूर्णतया भारतीय परम्परानुसार व स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है। पर्यावरण-जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुल 70 एकड़ क्षेत्र में 70% क्षेत्र सदा हरित रहेगा !!
वाया-श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट !!
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,