कौशाम्बी02जनवरी24*वाहन चालकों के लिए बनाए गए नए नियम के खिलाफ वाहन चालकों ने किया प्रदर्शन,डीएम को सौंपा ज्ञापन,*
*कौशाम्बी।* केंद्र सरकार द्वारा वाहन चालकों के खिलाफ आपराधिक और दंडात्मक नया कानून लागू कर दिया गया, इससे वाहन चालक भुखमरी की कगार पर आ जायेंगे। वाहन चालकों ने सरकार द्वारा पारित नए कानून के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर उसे वापस लेने की मांग का प्रधानमंत्री से सम्बोधित डीएम सुजीत कुमार को ज्ञापन सौंपा है।
केंद्र सरकार द्वारा वाहन चालकों के खिलाफ संसद में नया कानून पारित किया जा रहा है। नए कानून के अंतर्गत वाहन चालक को दुर्घटना के दौरान किसी व्यक्ति की मौत होने पर 10 साल की सजा और 7 लाख के जुर्माना का प्रावधान किया गया है। इससे वाहन चालकों में आक्रोश व्याप्त है। हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहनों के चालक नए कानून को वापस लेने के लिए सरकार के खिलाफ देश और प्रदेश मे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वाहन चालकों के धरना प्रदर्शन से चौथे दिन आवा गमन बाधित हो रहा है। वहीं पर माल भाड़े में भी किराया का इजाफा हो रहा है।
इस मौके पर विक्रम अप्पे यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नसीम के साथ हजारों वाहन चालकों ने धरना प्रदर्शन किया है। मोहम्मद नसीम ने वाहन चालकों के साथ डीएम सुजीत कुमार को ज्ञापन सौंप कर सरकार से कानून को वापस लेने की गुहार लगाई है,कानून वापस ना लिए जाने पर हड़ताल जारी रखने की भी बात कही है।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें