February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया02जनवरी24*विजय सिंह भारतीय जी ने 1 जनवरी को दीन दिवस के रूप में मनाने का लिया संकल्प।

औरैया02जनवरी24*विजय सिंह भारतीय जी ने 1 जनवरी को दीन दिवस के रूप में मनाने का लिया संकल्प।

औरैया02जनवरी24*विजय सिंह भारतीय जी ने 1 जनवरी को दीन दिवस के रूप में मनाने का लिया संकल्प।

औरैया से जूली इण्डियन की खास रिपोर्ट यूपीआजतक

अजीतमल औरैया ।

अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन गार्डन में 44वें दीन दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दीन हीन,असाह, गरीब कन्याओं की शादी, विधवा, विकलांग आदि लोगों की मदद के उद्देश्य से मनाया जाता है।
यह भव्य कार्यक्रम स्वर्गीय विजय सिंह भारतीय जी के दो पुत्रों शिवेंद्र सिंह उर्फ नेता व सत्येंद्र सिंह उर्फ कल्लू के सौजन्य से कराया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप यादव विधायक दिवियापुर एवं अति विशिष्ट अतिथि रेखा वर्मा विधायक बिधूना तथा इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने की। इस कार्यक्रम के मंचा सिंह डॉक्टर श्री प्रकाश यादव प्रधानाचार्य शिविर सिंह यादव प्रोफेसर सूबेदार सिंह राजपूत डॉक्टर विजय यादव आदि लोग थे।इस कार्यक्रम के संचालक बड़े सिंह गौर थे। इस कार्यक्रम में एक नेत्रहीन व्यक्ति ने फीता काटा यह देख कर आए हुए सभी अतिथियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।
विजय सिंह भारतीय जी के पुत्र शिवेंद्र सिंह ने बताया कि पिताजी अपने वचन के पक्के थे, भारतीय जी ने अपने लगभग 73 वर्ष के जीवन काल में अपनी दैनिक प्रयोग में प्रयोग की जाने वाली तकरीबन 21 वस्तुओं का परित्याग समाज सेवा के उद्देश्य कर दिया था।
भारतीय जी स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट के पद से ज्वाइन होकर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अजीतमल में सेवा निवृत्ति सन 2009 में हुए। भारतीय जी स्वास्थ्य विभाग के ट्रेनिंग में सन 1979 में कानपुर गए थे वहीं पर उन्होंने देखा कि गरीब बच्चे कैंप में खाना के बाद जूठे बर्तनों से भोजन निकाल कर खा रहे थे। तभी से उन्होंने प्रण किया कि 1 जनवरी से हम भी इस नए वर्ष पर कुछ ऐसा करेंगे की दीन दुखियों को कम से कम 1 दिन अपने नगर में जूठा ना खाना पड़े।

भारतीय जी ने 31 दिसंबर 1980 की संध्या रात्रि में प्रण किया कि 1 जनवरी को गरीब परिवारों को अनाज, कंबल, गरीब बच्चों की शादी में मदद, गरीब बच्चों की पढ़ाई में सहायता, वृक्षारोपण करवाना, बीमार लोगों का इलाज कराना आदि प्रकार की मदद करते रहे।
भारतीय जी की मृत्यु 13 जनवरी 2023 को हृदय गति रुक जाने से हुई। भारतीय जी ने अपनी हृदय रोग की दवा का भी पर त्याग कर दिया था। इतने महान पुरुष की कार्य शैली को देखकर पाठकों को कुछ सीखना चाहिए कि यह कार्यक्रम किसी एक व्यक्ति का नहीं होता सभी लोगों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए और कम से कम जो आर्थिक या शारीरिक मदद बनती है उसको गरीब असहाय लोगों में करते रहना चाहिए।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय जी ने अपनी माता-पिता की पुण्य स्मृति में संकल्प लिया था कि 1 जनवरी नव वर्ष को हम गरीब लोगों में भोजन और कंबल इत्यादि वितरित करेंगे इसी कड़ी में आज उनके परिजनों के द्वारा यह दीन दिवस पर यादगार कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर शिव हरि सिंह , इंद्रपाल गुर्जर, रामनाथ गोहानी खुर्द, पंकज चतुर्वेदी एडवोकेट, विवेक दुबे,नागेंद्र राजपूत,लाल जी गुप्ता, सुदल यादव, अवनीश कुमार , डा. रामपाल प्रजापति, आदि लोग मौजूद रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.