कौशाम्बी31दिसम्बर23*रेल लाइन पर मिली रक्त रंजित नग्न अज्ञात लाश*
*महगांव कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महगांव के मजरा पैगम्बर पुर मलहरा गांव के पास बीते शनिवार की सुबह रेलवे लाइन पर एक 35 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिला है। युवक पूरी तरह से नग्न अवस्था में है और शरीर के चीथड़े उड़े हुए हैं। हत्या कर के शव को रेलवे लाइन पर फेके जानें की आशंका जताई जा रही है। संदिपन घाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,