कौशाम्बी30दिसम्बर23*लोधउर गांव में आयोजित किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम*
*नेवादा कौशाम्बी* सरकार द्वारा चलाया जा रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम शनिवार को नेवादा ब्लाक के ग्राम सभा लोधउर में मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि जयसिंह पटेल गुरु जी, एवं शक्ति संयोजक केन्द्र नारायण दास द्ववेदी, के अध्यक्षता मे आयोजित किया गया अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया स्वास्थ्य सम्बन्धित, बेसिक शिक्षा,आगनवाड़ी,पीएम किसान सम्मान,पूर्ति विभाग, श्रम विभाग उज्वला विभाग, व अन्य भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और उनके लाभों के संबंध में बताया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित अधिकारियों ने कहा की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर काम रही है। इस सरकार में हर धर्म और समुदाय के पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिन पात्र लोगों को अभी तक सरकार के माध्यम से चलाई जा रही किसी योजना का लाभ नही मिला हो तो वह अपना आवेदन दें जिससे आगे की प्रक्रिया हो सके। इसके साथ ही कार्यक्रम मे मौजूद ग्राम प्रधान पति राज सिंह, ग्राम विकास सचिव सुरेश चौधरी,उज्वला विभाग शिव मोहन सिंह,मंडल उपाध्यक्ष त्रिशूल नाथ द्विवेदी, मंडल महामंत्री शक्ति भूषण सिंह,राजेश सिंह खन्ड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार उमराव,कृषि विभाग रोहित वर्मा,अभिमन्यू सिंह, प्रथमिक विद्यायल प्रधानाचार्य कन्हैया लाल सिंह, आंगनवाड़ी रन्नू सिंह,बिजुल देवी,आशा बहू सुदामा,मीना,व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे अतिथियों ने जाकर वहां उपस्थित सभी लोगों को योजनाओं की जानकारी से अवगत कराते हुए समस्याओं को सुना
More Stories
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला
भोपाल04फरवरी25*MP में सरकारी स्कूलों के 7,900 छात्रों को बुधवार को मिलेगी स्कूटी
Delhi Election:4फरवरी25*पुलिस का इस्तेमाल कर हो रही गुंडागर्दी, चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद क्या बोले केजरीवाल?