November 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी18दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी18दिसम्बर23*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[18/12, 6:44 pm] +91 96486 24949: *मजदूर की हत्या में दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार*

*महेवाघाट कौशांबी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सईदुल्लापुर गांव में दिनांक 17 दिसम्बर को महेवाघाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव निवासी मजदूर नरेश की गला घोटकर हत्या कर दी गई थी और लाश को ट्रैक्टर ट्राली के नीचे छोड़ दिया गया था दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया था थाना पश्चिम शरीरा पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की पुलिस ने मुख्य अभियुक्त ननका और फूलसिंह को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ किया तो हत्याभियुक्तों ने जुर्म कबूल कर लिया है पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि गमछा से गला घोटकर नरेश की हत्या की गई है पुलिस ने गमछा बरामद कर लिया है और दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध लिखा पढ़ी कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है

[18/12, 7:12 pm] +91 99191 96696: *विधायक निधि की अदला बदली की कई वर्ष बाद भी नहीं पूरी हुई जांच*

*विधायक निधि की हेरा फेरी के इस मामले की योगी सरकार ने जांच कराई तो तत्कालीन दोनों विधायकों की मुसीबत बढ़ना तय हैं*

*कौशांबी।* बहुजन समाज पार्टी की सरकार के कार्यकाल में विधायक निधि की अदला-बदली कर दो विधायकों ने अपने परिवार के नाम पर विद्यालय भवन का निर्माण कराया था मामले की शिकायत शासन स्तर से हुई थी सरकार के निर्देश पर विधायक निधि के रकम में गाइडलाइंस के विपरीत निधि अवमुक्त किए जाने के हेरा फेरी की जाच शुरू हुई थी तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी माला श्रीवास्तव ने जांच की दिशा को गति दिया था लेकिन अचानक उनका स्थानांतरण हो गया और विधायक निधि की हेरा फेरी की जांच की पत्रावली विकास भवन से गायब हो गई।

गौरतलब है कि बसपा सरकार के दो विधायकों द्वारा विधायक निधि की रकम की अदला-बदली के इस मामले में कई वर्ष बाद भी जांच नहीं पूरी हो सकी है पत्रावली गायब करने वाला विभाग का वह कौन लिपिक कौन है यह जन जन की जुबान में है लेकिन विधायक निधि में सरकार के गाइडलाइन के विपरीत विधायकों के विद्यालय को विधायक निधि की 25 लाख 25 लख रुपए की रकम दे दी गई थी नियम विरुद्ध तरीके से विधायकों के विद्यालयों को विधायक निधि की रकम दिए जाने के हेरा फेरी के इस मामले में वर्षो बीत जाने के बाद भी जांच नहीं पूरी हो सकी है यदि विधायक निधि की हेरा फेरी के इस मामले की योगी सरकार ने जांच कराई तो तत्कालीन दोनों विधायकों की मुसीबत बढ़ना तय हैं।

[18/12, 7:16 pm] +91 99191 96696: *60 प्रतिशत कमीशन पर बनाए जा रहे ब्रेक गार्ड बनते ही हो रहे हैं खराब*

*पौधों की सुरक्षा के लिए सरकार ने खर्च कर दिया करोड़ों की रकम साबित हुई निरर्थक*

*पौधारोपण के नाम पर भी हुए हैं बड़े घोटाले लेकिन जिम्मेदारों ने साध रखी है चुप्पी*

*कौशाम्बी।* जिले में वन विभाग में घोटाले के बाद घोटाले हो रहे हैं लेकिन मामले की जांच करने के जिम्मेदार अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है जिससे वन विभाग के अधिकारी बेलगाम हो गए हैं अभी तक पौधारोपण के नाम पर बड़े खेल करने के आड़ में करोड़ों की हेरा फेरी की जांच नहीं पूरा हो सकी है फिर इन दिनों पौधों की सुरक्षा के लिए बनाए जाने वाले ब्रेकगार्ड के निर्माण में बड़ी धांधली की कहानी उजागर होने लगी है विभागीय सूत्र बताते हैं कि 60 प्रतिशत कमीशन पर जिम्मेदारों ने ब्रेकगार्ड के निर्माण का ठेका विभाग के ही एक कर्मचारी को दे दिया है और यह विभाग का कर्मचारी तीसरे दर्जे की घटिया क्वालिटी की ईट और घटिया सीमेंट बालू के मिश्रण से ब्रेक गार्ड बना रहा है अंधेर गर्दी की हद तो तब हो गई जब बनते ही ब्रेकगार्ड टूट रहे हैं वर्तमान वर्ष में टिकरी मार्ग से भेलखा मार्ग पर नहर मार्ग से पोस्टमार्टम हाउस होते हुए टेन शाह आलमाबाद मार्ग पर लगभग 3000 ब्रेक गार्ड का निर्माण कराया गया है बताया जाता है कि एक ब्रेकगार्ड के निर्माण में सरकार ने 4000 से अधिक की रकम खर्च की है लेकिन मौके पर ब्रेक गार्ड के निर्माण में जमकर धांधली की गई है पूरी योजना कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गई है विभागीय अफसर ने चुप्पी साध लिया है करोड़ों रुपए की इस योजना में 60 प्रतिशत कमीशन खाने वाला अफसर कौन है यह जांच का विषय है लेकिन अभी तक वन विभाग के शासन स्तर के अधिकारियों ने जिले में हो रही धांधली की जांच करा कर दोषियों को दंडित नहीं किया है हालांकि बीते वर्षों में भी ब्रेक गार्ड के निर्माण में बड़ी धांधली हुई है बीते वर्षो में जिस क्षेत्र में ब्रेकगार्ड बनाए जाने की बात विभाग कर रहा है उस क्षेत्र में ब्रेकगार्ड दिखाई ही नहीं पड़ रहे हैं ब्रेक गार्ड बनाए जाने के मामले में की जा रही धांधली की यदि शासन स्तर से जांच कराई गई तो प्रभागीय वनाधिकारी की मुसीबत बढ़नी तय है।

[18/12, 7:17 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *रोजगार मेले का आयोजन 19, 20, 21 एवं 22 दिसम्बर को*

*कौशाम्बी* जिला सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 20 दिसम्बर 2023 को कौशल विकास मिशन प्रशिक्षण केन्द्र, बेनीराम कटरा, कौशाम्बी के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेंगा, जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियां यथा-पी0जी0 इलेक्ट्रोप्लास्ट एवं एलिनइलेक्ट्रानिक्स जैसी कई कपंनियां 500 पदों पर आई0टी0आई0/नॉनआई0टी0आई0 एवं डिप्लोमा उत्तीर्ण सभी प्रकार के अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही करेंगी। यह जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति/रिज्यूम के साथ प्रातः 10.30 बजे प्रतिभाग कर सकतें हैं।
उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी के क्षेत्र में रूचि रखने वाले अभ्यर्थी जी0डी0एक्स सिक्योरिटी सर्विसेज नोएडा के माध्यम से विकास खण्ड कड़ा में-19 दिसम्बर, ब्लॉक सरसवां में-20 दिसम्बर, ब्लॉक बारा में-21 दिसम्बर एवं ब्लाक सिराथू में-22 दिसम्बर 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेंगा, इच्छुक अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकतें हैं।

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
[18/12, 7:19 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *सोलर लाइट लगाए जाने में करोड़ों की रकम खर्च किए जाने के बाद गांव क्षेत्र में अंधेरा व्याप्त*

*लाखों रुपए की रकम ग्राम पंचायत के बैंक खातों से निकलने के बाद आधे अधूरे गांव में भी नहीं जल रही है सोलर लाइट*

*कौशाम्बी* गांव में प्रकाश व्यवस्था कराए जाने के लिए सरकार के निर्देश पर सोलर लाइट लगाए जाने का कार्य शुरू हुआ अधिकारियों की अनदेखी और कमीशन खोरी के चलते अन्य योजनाओं की तरह सोलर लाइट योजना भी कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गई ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों ने बैंक खातों से सोलर लाइट लगाए जाने के नाम पर लाखो रुपए की रकम का भुगतान तो कर दिया लेकिन कुछ ग्राम पंचायत में घटिया क्वालिटी की सोलर लाइट लगाई गई जो खंबे की तरह सोलर लाइट खड़ी तो हो गई लेकिन तमाम ग्राम पंचायत में सोलर लाइट जल नहीं सकी है कुछ ग्राम पंचायत में सोलर लाइट जले तो गई लेकिन 10-15 दिन बाद सोलर लाइट खराब हो गई है कुछ ग्राम पंचायत में 20 प्रतिशत के लगभग ही सोलर लाइट जल रही है अधिकांश सोलर लाइट खराब हो गई है लेकिन सोलर लाइट घोटाले की योजना में अधिकारियों ने जांच नहीं कराई है दोषियों को दंडित नहीं किया गया है बताया जाता है कि विकास भवन के एक अधिकारी की शॉर्टकट से सोलर लाइट योजना धांधली की भेंट चढ़ गई है यदि सोलर लाइट योजना की शासन स्तर से जांच कराई गई तो ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के साथ-साथ खंड विकास अधिकारी और विकास भवन के जिम्मेदारों के भ्रष्टाचार की कलई खुलना तय है एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की बात कर रही है दूसरी तरफ योगी सरकार के अधिकारी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं जिससे कोई भी योजना जमीनी सतह पर सफल होती नहीं दिख रही है जो पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही है सोलर लाइट योजना जिले के आठो विकासखंड क्षेत्र के लगभग संपूर्ण ग्राम पंचायत में अमली जामा पहनाने का प्रयास किया गया है यदि आंकड़ों पर गौर करें तो इस योजना में 5 करोड रुपए से अधिक की रकम ग्राम पंचायत ने सरकारी खजाने से निकली है लेकिन उसके बाद सोलर लाइट योजना पूरी तरह से फ्लॉप साबित हो रही है आखिरी योजना के संचालन में इतनी बड़ी लापरवाही विकास भवन के अधिकारियों ने क्यों की है यह बड़ी जांच का विषय है लेकिन अभी तक सोलर लाइट योजना की जांच करा कर ग्राम पंचायत के दोषियों के साथ-साथ योजना की मॉनिटरिंग में लापरवाही करने वाले विकास भवन के अधिकारियों को दंडित नहीं किया गया है क्षेत्र के लोगों ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सोलर लाइट योजना की जांच कराए जाने और योजना में भ्रष्टाचार करने वाले ग्राम पंचायत और विकास भवन के अधिकारियों को दंडित किए जाने की मांग की है

*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*

*बाइक सवार को ट्रक ने कुचला मौत*

*ट्रक और उसका चालक पुलिस हिरासत में है*

*कौशांबी* पिपरी थाना क्षेत्र के चलौली मोड गुगवा बाग के पास रविवार की देर रात्रि बाइक सवार एक अधेड़ को तेज गति अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया है जिससे बाइक सवार की घटना स्थल पर तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई है मामले की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है सूचना पुलिस को दी गई है सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और हादसे की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गए हैं

घटनाक्रम के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर रतगहा निवासी राम बालक उम्र 45 वर्ष रविवार को बाइक से सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली गांव रिश्तेदारी में गए थे रविवार की देर रात्रि वह बाइक से वापस अपने गांव मोहिउद्दीनपुर रतगहा लौट रहे थे जैसे ही बाइक सवार पिपरी कोतवाली क्षेत्र के चलौली मोड़ गुगवा बाग के पास पहुँचे एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार अधेड़ रामबालक निवासी मोहिउद्दीनपुर रतगहा थाना चरवा को कुचल दिया हादसे में घायल राम बालक ने दम तोड दिया हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर तमाम ग्रामीणों का मजमा लग गया मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची चायल कस्बा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है ट्रक और उसका चालक पुलिस हिरासत में है। मामले की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर रोते बिलखते परिजन पहुंच गए हैं।

[18/12, 7:57 pm] +91 99562 82731: *19 दिसम्बर को आयोजित होगी विकसित भारत संकल्प यात्रा”*

*ग्राम पंचायत-मोहम्मदपुरवारी, पण्डीरी, नर्ना उर्फ आलमचन्द्र, अकबराबाद, हकीमपुर, धवाड़ा, बिदनपुर ककोढ़ा, चक सैयद अलीपुर, नसीरपुर, कटैया, मझियारी चक एलाई रोशन एवं पभोषा में होगा कार्यक्रम*

*कौशाम्बी* जनपद की ग्राम पंचायत-मोहम्मदपुरवारी, पण्डीरी, नर्ना उर्फ आलमचन्द्र, अकबराबाद, हकीमपुर व धवाड़ा में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक तथा बिदनपुर ककोढ़ा, चक सैयद अलीपुर, नसीरपुर, कटैया, मझियारी चक एलाई रोशन व पभोषा में 02 बजे से सायं 4ः30 बजे तक दिनांक 19 दिसम्बर 2023 को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा।

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तथा छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं-आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना(ग्रामीण), पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन, गॉवों का स्वामित्व, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं पीएम स्वनिधि योजना आदि से लाभान्वित किया जायेंगा। बैंक के स्टॉल के माध्यम से कृषकों की ई-केवाईसी, आधार सीडिंग, केसीसी एवं अन्य लोन से सम्बन्धित समस्याओं का निस्तारण किया जायेंगा। समस्त सहकारी समितियों द्वारा अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाया जायेंगा तथा रासायनिक उर्वरकों के वैकल्पिक उर्वरकों यथा-नैनो यूरिया के विषय में जागरूक किया जायेंगा। स्वास्थ्य विभाग एवं कृषि विभाग आदि विभागों के स्टॉल लगायें जायेंगे। विभिन्न योजनाओं के सफल लाभार्थी “मेरी कहानी मेरी जुबानी”के तहत अपने अनुभव/फीडबैक साझा करेंगे। वैन के माध्यम से मा0 प्रधानमत्री जी का रिकार्ड किया गया संदेश आमजन को सुनाया जायेंगा। विकसित भारत के लिए संकल्प वीडियो प्रसारित किया जायेंगा। सत्त कृषि गतिविधियों पर सत्र-ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती और मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर प्रगतिशील किसानों/विषय विशेषज्ञों की वार्ता एवं चर्चा होगी। महिला एसएचजी सदस्यों/स्कूली छात्रों/स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ-“धरती कहे पुकार” एवं स्वच्छता गीत आदि प्रस्तुत किये जायेंगे। स्थानीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्यों द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा

[18/12, 7:58 pm] +91 99562 82731: *राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षता में बाल शिकायत निवारण पीठ शिविर का आयोजन*

*कौशाम्बी* राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम शिकायत निवारण पीठ/शिविर आयोजित करने और बच्चों के अधिकारों के उल्लंघन और वंचित होने से सम्बन्धित मामलों के खिलाफ आपकी शिकायत लेने के लिए विकास खण्ड एवं जनपद का भ्रमण कर रही है। जनपद के बच्चें, माता-पिता,अभिभावक,देखभालकर्ता या बाल अधिकारों के लिए कार्य करने वाला कोई भी व्यक्ति एनसीपीसीआर की पीठ/शिविर के समक्ष अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते है।राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बेंच कैम्प दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को प्रातः 09 बजे से सम्राट उद्यन सभागार कलेक्ट्रेट,कौशाम्बी में पंजीकरण तथा बेंच कैंम्प सुबह 10 बजे से संचालित किया जायेगा।

यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार ने देते हुए बताया कि सड़क पर रहने वाले बच्चों, स्कूलों, बाल देखभाल संस्थानो,बालगृहों, छात्रावासों या किसी अन्य स्थान जहां बच्चे शिक्षा/प्रशिक्षण लेते है या रहते है, आदि सहित सभी वर्गा के बच्चे खण्डपीठ के समक्ष अपनी समस्या प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने बताया कि बाल श्रमिकों को खतरनाक कार्यो में संलग्न करना घरेलू श्रमिक के रूप में रखना, बकाया/मुआवजा का भुगतान न करना, भीख मांगने को मजबूर, शारीरिक शोषण/हमला, परित्याग/उपेक्षा, घरेलू हिंसा का शिकार, एच0आई0वी0 स्थिति के आधार पर बच्चों के साथ भेद-भाव, पुलिस द्वारा बच्चे को पीटा जाना, संस्थाओं में उनके साथ दुर्व्यवहार, अवैध गोद लेना, बाल देखरेख संस्थानों द्वारा बच्चों के विरूद्ध हिंसा, बच्चों का ब्यापार, अपहरण, लापता बच्चा, इलेक्ट्रानिक/सोशल/प्रिन्ट मीडिया में बाल अधिकारों का उल्लंघन, पड़ोस में स्कूल का अभाव, बुनियादी ढांचे की कमी, स्कूल में शारीरिक दंड/शोषण, स्कूल में प्रवेश से इन्कार, बच्चों की दिब्यांगता सम्बन्धित शिकायत, रोग सम्बन्धी, कुपोषण, मध्यान्ह् भोजन-पीने के पानी, पुस्तकालय, खेल के मैदान की अनुउपलब्धता, आधार कार्ड, मादक द्रव्य/नशीली दवाओं का दुरूपयोग, बचपन के विकास सम्बन्धी विकारों, भीख मांगना, बाल विवाह, शादी के लिए यौन शोषण, दिव्यांगता प्रमाण पत्र व उपकरण, छात्रवृत्ति, योजना से वंचित बच्चे के सम्बन्ध में शिकायत/समस्या प्रस्तुत कर सकते है